Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव गौड़ रुद्रपुर

रूद्रपुर। उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। श्री चुघ ने कहा कि राज्य के तराई क्षेत्र में लाखों की संख्या में पंजाबी भाषी लोग निवास करते हैं। जिनका पंजाब में रिश्तेदारी तथा व्यापार आदि कार्यों के लिए आवागमन लगा रहता है। पिछले कई वर्षों से पंजाबी समाज द्वारा काठगोदाम से प्रतिदिन अमृतसर के लिए रेल सेवा प्रारंभ की मांग की जा रही है। लेकिन समाज की उचित मांग पर कोई सार्थक कार्रवाई नहीं हो रही है। जिस कारण यह समाज स्वयं को सरकार से उपेक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने श्री भट्ट से कहा कि इस संदर्भ में पूर्व किए गए आग्रह का सम्मान करते हुए आपके द्वारा संसद में इस मांग को रखा भी गया था। परंतु अभी तक कोई भी सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए। श्री चुघ ने कहा कि ने कुमाऊं क्षेत्र निवासी हजारों देश के सैनिकों की पाकिस्तान सीमा पर ड्यूटी लगी है जिन्हे घर आना होता है। वहीं पंजाब में स्थित, धार्मिक स्थल हरमिंदर साहिब, राधा स्वामी सत्संग आदि के दर्शन करने भी हजारों श्रद्धालु जाते हैं। अमृतसर व लुधियाना प्रमुख व्यापारिक केंद्र होने से भारी संख्या में व्यापारियों का भी पंजाब जाना लगा रहता है। यदि काठगोदाम से अमृतसर प्रतिदिन रेलसेवा प्रारंभ की जाती है तो निश्चित रूप से रेलवे को लाभ ही मिलेगा। इसलिए इस रेलसेवा को जनहित में प्रारंभ किया जाना आवश्यक है। ज्ञापन देने वालों में उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला सचिव बलजीत सिंह गाबा, नरेंद्र ठुकराल, प्रकट सिंह, बाबा सेवा सिंह, अमित मदान, ग्राम कनकपुर के प्रधान जसवंत सिंह, महाराजपुर की बीडीसी सदस्या मेघा ठुकराल, गुरचरन सिंह, विनोद मदान, रवि ठुकराल, राजू बत्रा, सांसद प्रतिनिधि विपिन जलहोत्रा, दीपक जल्होत्रा, नवजोत सिंह, लक्की मक्कड़ व वरूण मदान आदि शामिल थे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.