Friday, July 26, 2024

Latest Posts

रिपोर्ट राजीव

हत्या के लिए अपहरण करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
दिनांक 08/04/2023 को चौकी सिडकुल थाना पन्तनगर पर सूचना प्राप्त हुई की कुछ अज्ञात बदमाशो द्वारा रेडिशन होटल के बाहर गेट के पास एक महिला व एक पुरूष का कुछ अज्ञात लोगो द्वारा अपहरण किया गया है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस चौकी सिडकुल से पुलिस कर्मियो द्वारा मौके पर जाकर जाँच की गयी तो पता चला की 03 लोग एक सफेद रंग की हुन्डई ऐसेन्ट कार से आये तथा जिनके द्वारा एक काले रंग की थार गाडी के सवार 01 पुरूष व 01 महिला के साथ मारपीट कर उन्हें अगवा कर हल्द्वानी की ओर लेकर भागे है। थाना पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में तत्काल सूचना पुलिस कन्ट्रोल के माध्यम से वाहन की तलाश हेतु चैकिंग शुरू करायी गयी । तथा जाँच के दौरान पता चला की तीनो बदमाश अगवा किये गये व्यक्ति को मरा समझकर छोड़कर भाग गये है। तथा घटना में घायल व्यक्ति को कुछ लोगो द्वारा नारायण हास्पिटल विलासपुर जिला रामपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा तत्काल अस्पताल में पहुँचकर घायल के बारे में जानकारी की गयी तो घायल व्यक्ति रिजवान अल्वी पुत्र मो0) उस्मान अल्वी निवासी रत्ना मडैया केलाखेडा जिला उधम सिंह नगर के सम्बन्ध मे पूछताछ में पता चला की रिजवान द्वारा इलमा नाम की महिला से दूसरी शादी की गयी है। जिसके परिवार वाले शादी से ‘खुश नही है। इसी कारण इलमा के चाचा शाकिर व चचेरा भाई रेहान व बुआ का लडका महबूब ने रिजवान व इलमा को जान से मारने के लिए अपहरण किया तथा दोनो को बन्धक बनाकर जंगल की ओर ले गये तथा गाडी के अन्दर महबूब व रेहान व शाकिर ने मिलकर रिजवान के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया तथा लडकी इलमा पर भी जानलेवा हमला किया गया। उक्त जानलेवा हमले में रिजवान बेहोश हो गया जिसे मरा समझकर तीनो लोग रिजवान व इलमा को छोडकर भाग गये। जिन्हे कुछ लोगो द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में रिजवान के भाई मो0 रेहान पुत्र मो0 उस्मान निवासी ग्राम रत्ना मडैया केलाखेडा थाना केलाखेडा जिला उधम सिंह नगर के तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा एफ0आई0आर0नं0-62/2023 धारा 342/307/364/427 भादवि0 बनाम् 1-शाकिर, 2- रेहान, 3-महबूब सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत किया गया है। शहर के प्रतिष्ठित पाँच सितारा होटल के बाहर हुई दुष्साहसिक घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधम सिंह नगर व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नगर जिला उधम सिंह नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सर्किल पन्तनगर जिला उधम सिंह नगर द्वारा उक्त घटना का तत्काल अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक पन्तनगर के नेतृत्व में पुलिस चौकी सिडकुल व एस0ओ0जी0) काशीपुर व थाना केलाखेडा से पुलिस कर्मियो की टीम गठित की गयी। उक्त अभियोग में अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा को समय 04.25 बजे अभियुक्त महबूब खान उपरोक्त को रामपुर रोड खानपुर की तरफ उत्तर प्रदेश की सीमा के पास से मय घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या यूके 18 क्यू-0034 हुन्डई ऐसेन्ट कार के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा दौराने पूछताछ अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक कार हुन्डर्ड ऐसेन्ट व घटना में प्रयुक्त एक स्टीलनूमा धातु का घातक हथियार ( तलवारनुमा) बरामद किया गया। तथा अभियुक्त शाकिर खाँ उपरोक्त व अभियुक्त रेहान खाँ उपरोक्त को दिनांक- 10-04-2023 को छत्तरपुर मोड से आगे रेलवे पटरी की किनारे की ओर सिडकुल पन्तनगर में समय करीब 09.15 बजे गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त रेहान के निशानदेही पर जंगल की झांडी के बीच से घटना में प्रयुक्त एक अदद धारदार हथियार चाकू बरामद किया गया। उक्त अभियोग का पुलिस टीम द्वारा अल्प अवधि में सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तारशुदा 03 अभियुक्तो गणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त गणो का नाम पता-
1-महबूब खान पुत्र फारूक खान निवासी वार्ड नं0-12 मजरा खालिक थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष लगभग ।
2-शाकिर खाँ पुत्र बबन खाँ निवासी वार्ड नं0-8 रत्ना मडैया थाना केलाखेडा जिला उधम सिंह नगर उम्र- 46 वर्ष लगभग।
3-रेहान खाँ पुत्र हबीब खाँ निवासी वार्ड नं0-08 रत्ना मडैया थाना केलाखेडा जिला उधम सिंह नगर उम्र- 33 वर्ष लगभग।

बरामदगी-

1-घटना में प्रयुक्त एक स्टीलनूमा धातु का धारदार हथियार ( तलवारनुमा)
2-घटना में प्रयुक्त 01 वाहन हुन्डई ऐसेन्ट कार संख्या- यूके-18 क्यू-0034
3-घटना में प्रयुक्त एक अदद धारदार हथियार चाकू।
4-पीडित की क्षतिग्रस्त वाहन थार संख्या यूके 06 बीसी-1200 रंग काला

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.