रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

रुद्रपुर . नगर की प्रमुख प्राचीन बस अड्डे वाली रामलीला के आयोजन के हेतु महावीर ध्वज यात्रा बड़ी ही धूमधाम से लक्ष्मी नारायण मंदिर पंच मंदिर से बस स्टैंड के सामने रामलीला मंच तक निकाली गई।

आज शाम को स्थानीय लक्ष्मी नारायण पंच मंदिर से श्री हनुमान जी का किरदार निभाने वाले रामभक्त सुशील गाबा ने महावीर ध्वज को उठाया और सभी देवी देवताओं को प्रणाम करने के बाद यहां से महावीर ध्वज शोभा यात्रा प्रारंभ हुई। शोभा यात्रा में श्री रामलीला कमेटी और श्री राम नाटक क्लब तथा साधन धाम युवा मंच के सभी सदस्य व पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहे बैंड बाजा ढोल नगाड़ों और पटाखों के साथ खुशियां मनाते हुए युवा आगे आगे चल रहे थे तो वही श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी द्वारा समस्त बाजार क्षेत्र में निमंत्रण कार्ड देकर सभी राम भक्तों को इस रामलीला हेतु आमंत्रित किया।

श्री रामलीला मंच पहुंचने पर पंडित ओमप्रकाश ने प्रभु श्री राम का किरदार निभाने वाले मनोज अरोड़ा एवं हनुमान जी का किरदार निभाने वाले सुशील गाबा फूल, फल, धूप, दीप आदि के साथ महावीर ध्वज पूजन का आयोजन किया जाता है, जिसमें भगवान हनुमान की पूजा की जाती है। पूजा के बाद मंच की छत पर भगवान हनुमान का ध्वज स्थापित कर रामलीला के आयोजन को सुरक्षित और सफल बनाने की प्रार्थना की गई ।

👉🏻श्री रामलीला कमेटी के संरक्षक तिलक राज बेहड ने बताया कि रामलीला में हनुमान जी ध्वज स्थापना एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान की भक्ति और शक्ति का प्रतीक है, जो भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हैं। हनुमान जी ध्वज स्थापना भगवान हनुमान की शक्ति और साहस का प्रतीक है। हनुमान जी ध्वज स्थापना रामलीला की शुरुआत का संकेत है, जो भगवान राम की लीला को दर्शाती है।

👉🏻 अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि हनुमान जी ध्वज स्थापना भगवान हनुमान की संरक्षण और सुरक्षा का प्रतीक है, जो रामलीला के आयोजन को सुरक्षित और सफल बनाता है।

इस दौरान श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री विजय अरोड़ा, कोऑर्डिनेटर नरेश शर्मा कोषाध्यक्ष अमित गंभीर सी ए, सुभाष खंडेलवाल विजय जग्गा, महावीर आजाद, केवल किशन बत्रा, राजेश छाबड़ा, राकेश सुखीजा, विजय विरमानी, रघुवीर अरोड़ा, रवि पुंशी, रवि बठला, संदीप धीर हरीश अरोरा, आशीष मिड्ढा, मनोज गाबा, अशोक गुंबर जगदीश टंडन, देवी शंकर अग्रवाल टिल्लू, चंद्र प्रकाश सचदेवा, बिट्टू ग्रोवर, ओम प्रकाश अरोड़ा, अमित चावला,

श्री राम नाटक क्लब के डायरेक्टर आशीष ग्रोवर आशु, महामंत्री गौरव तनेजा, संरक्षक मोहन लाल भुड्डी, गौरव जग्गा, हरीश सुखीजा, विशाल भुड्डी, सचिन मुंजाल, रमन अरोड़ा,गुरशरन बब्बर शरणी बब्बर, गौरव राज बेहड , सौरभ राज बेहड़, पुलकित बांबा, अनिल तनेजा, नरेश छाबड़ा, प्रेम खुराना, संजीव आनंद, विशाल अनेजा, वैभव भुड्डी, मनोज मुंजाल, सुमित आनंद, सचिन आनंद, सचिन मुंजाल, कनव गंभीर, पुरु राज बेहड़, आशमन अरोरा, ऐश तनेजा, रोहित खुराना,आयुष धमीजा, हर्षित अरोड़ा, मोहक अरोड़ा, आयुष्मान सुशील गाबा, नीतीश धीर, रामकृष्ण कनौजिया, कुकू शर्मा, गोगी नरूला और इदरीस गोला, शौर्य अरोड़ा, राजेंद्र ग्रोवर, मनकरन रंधावा, दिव्यांश अरोरा, उपस्थित रहे।

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने हरियाणा मे तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर अपने कार्यालय पर कार्यकताओं संग जलेबी खिलाकर व आतिशबाजी कर मनाया जश्न विधायक बोले कांग्रेस की झूठ की राजनीति पर जनता ने दिया करारा जवाब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिनांक 13 अक्टूबर दिन रविवार को इंदिरा गांधी खेल मैदान किच्छा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया जाएगा!

गांधी जयंती पर जिला जज के नेतृत्व में चला विशेष सफ़ाई अभियान ।

गांधी जयंती पर जिला जज के नेतृत्व में चला विशेष सफ़ाई अभियान ।

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.