महिलाओं के आंदोलन और युवाओं के जनजागरण से टूटी अवैध नशा करोबारियों की कमर-विधायक शिव अरोरा

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

महिलाओं के आंदोलन और युवाओं के जनजागरण से टूटी अवैध नशा करोबारियों की कमर-विधायक शिव अरोरा

बंगाली कॉलोनी में अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ निकला पैदल मार्च विधायक संग सैकड़ो महिला- युवा हुए शामिल
रुद्रपुर । बीती रात आदर्श इंद्रा बंगाली कालोनी में अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ महिलाओं और युवाओं द्वारा जारी आंदोलन में पहुँचे रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा, तो महिलाओं के बीच जाकर विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से अवैध शराब माफिया ओर नशे के धंधे चलाने वालों की कमर आप सभी युवाओं और महिलाओं के जगरूकता के कारण टूटी है , विधायक ने कहा पिछले 15 सालों से चल रहे अवैध नशे के कारोबार को जड़ से खत्म होने के लिये आप सभी को जागरूक होकर इस लड़ाई ओर आंदोलन को जारी रखना होगा और महिलाओं को विधायक शिव अरोरा ने आश्वश्त किया कि ये नशा माफिया या तो अपना काम बदल लें या फिर बंगाली कालोनी छोड़ दे , वरना अपना विधायक पीछे हटने वालो में से नही है और अगर पुनः कहि नशे के कारोबार प्रकाश में आये तो गुंडा एक्ट जैसी कड़ी कार्यवाही करवाने हम पीछे नही हटेंगे यह उन माफियाओं को विधायक की सख्त चेतावनी है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ओर आपका विधायक शिव अरोरा इस लड़ाई में मातृशक्ति के साथ पूरी तरह से खड़ा है और उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही उन माफियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी साथ ही आंदोलन पर बैठी सैकड़ो महिला और युवा टीम के साथ विधायक शिव अरोरा ने पूरी बंगाली कॉलोनी में नशे के खिलाफ लड़ाई को जारी रखते हुए महिलाओं के साथ पैदल मार्च निकाला, विधायक शिव अरोरा बोले नशे के खिलाफ इस प्रकार की कार्यवाही आज से पहले कभी हुई नही अब पूरे रुद्रपुर में जगह जगह आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब और नशे की सामग्री पकड़ी जा रही है उन्होंने कहा रुद्रपुर में नशे के पैर अब जमने नही देगे हमारी युवा पीढ़ी ओर परिवारों को नशे के इस जंजाल से मुक्त कराना है और इसके लिये हर प्रकार से वह सदैव खड़े हैं और इस पर सख्ती से आगे भी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान भाजपा नेता ईश्वर मलिक, गणेश रॉय, पार्षद पति विनय विश्वास, सुरेश कोली, सुशील गाबा, पार्षद सुशील यादव, मयंक कक्कड़, विकास सागर, मनोज मदान, सुनील सागर, डंम्पी चोपड़ा, मनमोहन सिंह, सोनू वर्मा, वासु , सरोज रॉय , राजेश कोली व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने हरियाणा मे तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर अपने कार्यालय पर कार्यकताओं संग जलेबी खिलाकर व आतिशबाजी कर मनाया जश्न विधायक बोले कांग्रेस की झूठ की राजनीति पर जनता ने दिया करारा जवाब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिनांक 13 अक्टूबर दिन रविवार को इंदिरा गांधी खेल मैदान किच्छा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया जाएगा!

श्री खाटू श्याम बाबा समिति शिव नगर ट्रांजिस्ट कैंप रुद्रपुर में एक बैठक अपना होटल में संपन्न हुई जिसमें श्री खाटू श्याम बाबा जन्म महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया का निर्णय लिया गया समिति के संयोजक संजीव गुप्ता ने बताया की श्री श्याम बाबा के जन्म महोत्सव पर 23 11 2023 दिन बृहस्पतिवार को यह श्री राधा कृष्ण मंदिर ट्रांजिस्ट कैंप थाने के सामने से एक भव्य निशान यात्रा दोपहर 12:00 बजे

महिलाओं के आंदोलन और युवाओं के जनजागरण से टूटी अवैध नशा करोबारियों की कमर-विधायक शिव अरोरा

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.