‘हेरा फेरी 3’ में कार्तिक की एंट्री से ट्विटर पर मचा बवाल, यूजर बोले- अक्षय नहीं तो फिल्म नहीं

Spread the love

अक्षय कुमार की फिल्म ‘हेरी फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में काफी समय से फैंस फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। वहीं, अब फिल्म में बाबू राव का किरदार निभा चुके परेश रावल के हेरी फेरी 3 में कार्तिक आर्यन की एंट्री के बारे में बताने के बाद से ही फैंस निराश हो गए हैं। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन के होने पर यूजर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।

दरअसल, शुक्रवार को परेश रावल से एक फैन ने ट्वीट कर सवाल पूछा था कि क्या कार्तिक आर्यन हेरा फेरी 3 का हिस्सा होंगे? इस पर जवाब देते हुए परेश रावल ने कहा था कि हां यह सच है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार फिल्म की स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे। मेकर्स के साथ कई बार बैठक करने के बाद भी बात नहीं बनी, तो उन्हें फिल्म से हटा दिया गया। वहीं, अब राजू यानी हेरा फेरी के अक्षय कुमार के फैंस ट्विटर पर अपना नाराजगी का इजहार कर रहे हैं और उनका कहना है कि अक्षय नहीं तो फिल्म नहीं।

एक यूजर ने लिखा, अगर परेश रावल हेरा फेरी का दिल हैं तो, अक्षय कुमार आत्मा है। अक्षय कुमार के बिना हेरी फेरी एक डेड बॉडी की तरह होगी, जिसमें आत्मा नहीं है। वहीं एक अन्य ने लिखा, जब कोई कहता है कि उन्होंने हेरा फेरी में अक्षय कुमार को कार्तिक आर्यन को रिप्लेस कर दिया तो मेरा रिएक्शन ऐसा है कि अक्षय कुमार नहीं तो हेरी फेरी 3 नहीं।

सोशल मीडिया यूजर अक्षय कुमार को भी टैग कर कह रहे हैं कि वह फिल्म का हिस्सा बने उनके बिना ये अधूरी है। एक ने लिखा, प्लीज अक्षय सर हेरी फेरी आपके बिना अधूरी है और आपकी पोज…, तो दूसरे ने लिखा, राम के बिना रामायण, कृष्ण के बिना महाभारत और अक्षय कुमार के बिना हेरी फेरी अधूरी है। इसके अलावा एक अन्य ने लिखा, ‘हम अपने बचपन के पसंदीदा किरदार को उन्हें बर्बाद नहीं करने देंगे’, तो दूसरे ने कहा, ‘ये बस एक फिल्म नहीं हमारा इमोशन है, हम राजू की विरासत को खराब नहीं होने दे सकते।’

More From Author

पढ़िए यहाँ ..पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, चोरी करने घर में घुसे चार बदमाशों ने की दरिंदगी

ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का फीता काटकर और खेल ध्वज फहराकर शुभारम्भ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *