सीएम धामी ने 23वे राष्ट्रीय बॉलीबाल यूथ (महिला व पुरूष) चैम्पियनशिप का शुभारंभ दीप जलाकर किया

Spread the love

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पूर्व निर्धारित कार्य्रमानुसार सोमवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुॅचकर 23वे राष्ट्रीय बॉलीबाल यूथ (महिला व पुरूष) चैम्पियनशिप का शुभारंभ दीप जलाकर किया।

चैम्पियनशिप के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि पुरूष वर्ग में 27 राज्यों की 1 एक साई की टीम कुल 28 टीमों व महिला वर्ग में 23 टों जिसमें 22 राज्यों की व 1 साई की टीम शामिल है। उन्होंने पहली बार प्रतियोगिता में लद्दाख की टीम के शामिल होने पर बधाई देने के साथ ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही सभी टीमों को बधाई दी। उन्होंने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि किसी शायर की पंक्ति है कि धूप में निकलों-घटाओं में नहाकर देखो, ज़िन्दगी क्या है, किताबों को हटाकर देखो। उन्होंने कहा कि गर्मी में भी युवाओं में खेल के प्रति उत्साह व उमंग की लहरें बता रहीं है कि देश का नौजवान आसमॉन छूने को तैयार है। न केबल खेलों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता है बल्कि यह देश की युवा शक्ति का भी मंच है। हमारे युवा खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभा का रंग बखेरते हुए देश एवं राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम घर के बच्चें को भी खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए खेल खेलने में परेशानी न पड़े, कोई भी लाचारी या बेबसी प्रतिभा के रास्ते में अडंगा न डाले इसके लिए सरकार ने खेल नीति में व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिभावान खिलाड़ी की प्रतिभा में किसी भी प्रकार की रूकावट न हो, हमारा यही निश्चय है। राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नोकरी व खेल का माहौल उपलब्ध कराया जाये।

उन्होंने कहा कि खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं पदक प्राप्त करने पर खिलाड़ियों पर धन की वर्षा होती है। परन्तु प्रतियोगिताओं में भाग लेने एवं अभ्यास के समय आवश्यकता पर प्रतिभाओं को मदद नहीं मिल पाती और कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है, इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने खेल नीति-2021 को लागू किया है जिसमें खिलाड़ियों के खेलने की व्यवस्था, रहने व खाने की व्यवस्था और अच्छा प्रदर्शन करने के बाद नोकरी की भी व्यवस्था नई खेल नीति में की है। छोटी उम्र के उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए भी सरकार की ओर से मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 8 से 14 वर्ष तक के उभरते खिलाड़ियों के लिए भी शारीरिक टेस्ट व क्षमता के आधार पर हर महीने 1500 रूपये प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की है। ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता, रजत एवं कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी हैं, उनको समूह ख के 5400 ग्रेड पे पर नियुक्ति दी जायेगी। ओलम्पिक, एसियाई खेलों विश्व चेम्पियनशिप, राष्ट्र मण्डल खेलों के खिलाड़ियों को 4600 व 4800 ग्रेड पे के पदों पर सीधी भरती की जायेगी। खिलाड़ियों के लिए हर सम्भव मदद करेंगे।

उन्होंने कहा कि उभरती हुई खेल प्रतिभाओं के भीषण गर्मी में भी उत्साह व उमंग को देखकर कहा कि में भविष्य के प्रति आश्वस्त हूॅ कि भविष्य में हमारा देश खेल के क्षेत्र में और अधिक सशक्त बनाने का काम आपके माध्यम से होगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन निश्चित रूप से आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। इसके साथ ही उन्होंने खेल के विधिवत उद्घाटन की घोषणा की। उन्होंने खेल हेतु ध्वज भी आरोहित किया।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय छतरपुर के विद्यार्थियों ’’अल्मोड़ा अंग्रेजा’’ गीत पर मनमोहक नृत्य करने पर मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को 5000 रूपये का पुरस्कार दिया। इसके साथ ही विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने स्टेडियम व खेल के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में मेयर रामपाल सिंह, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, हर भजन सिंह चीमा, के अलावा डीके सिंह, लक्ष्मण भाकुनी, मुकेश कुमार, गुंजन, सुरेश परिहार, अनिल कुमार, विजय, एके दास सहित मण्डलायुक्त दीपक रावत, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, ओसी कलेक्ट्रेट मनीष बिष्ट, तहसीलदार नीतू डागर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त बिष्ट ने किया।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

रुद्रपुर स्टेडियम में राष्ट्रीय वॉलीबॉल यूथ चैम्पियनशिप-2022 के शुभारम्भ समारोह में पहुंचे सीएम धामी -LIVE

जन समस्याओं के समाधान के लिये सदैव तत्पर – विधायक शिव अरोरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *