सत्याग्रह आंदोलन कर काशीपुर कांग्रेस ने जताया अग्निपथ योजना का विरोध

Spread the love

जुगनू खान काशीपुर।.अग्निपथ योजना के विरोध में आज यहां एमपी चौक स्थित फ्लाईओवर के नीचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करन मेहरा के आहवान पर मोदी सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह आंदोलन कर विरोध दर्ज किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी एनसी बाबा ने भाजपा सरकार की अग्निपथ योजना को देश के युवाओं से छलावा बताते हुए कहा कि भाजपा ने आज अग्निपथ योजना के माध्यम से देश के युवाओं को सड़कों पर उतार दिया है। इस योजना का युवा एवं आमजन भारी विरोध कर रहा है। कांग्रेस पार्टी भी इसका पुरजोर विरोध करती है। वहीं, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने कहा कि देश जल रहा है और प्रधानमंत्री ने योजना की तारीफ करने में अपनी पूरी टीम लगा दी है। सरकार को यह योजना वापस लेनी चाहिए। सरकार ने ये सोच लिया है न किसी की सुनेंगे ना देखेंगे बस लोगों पर थोप देंगे। हिंसा किसी चीज का जवाब नही शांति की अपील है लेकिन लोगों के मन में जो आक्रोश है वो सरकार को सोचना होगा। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी ने कहा कि अग्निपथ योजना बनाने के बाद लगातार बदलाव हो रहे हैं। ये प्रमाण है कि इस योजना के बारे में सोचा ही नहीं गया। देश के युवाओं के सपनों को जलाकर खाक कर दिया गया। देश के युवा ये सोचकर मेहनत कर रहे थे कि उन्हें परमानेंट नौकरी मिलेगी। सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करेंगे लेकिन सरकार ने उनके सपनों को जला कर ख़ाक कर दिया। इस दौरान केसी सिंह बाबा, नरेंद्र चंद्र सिंह बाबा, श्रीमती कामाक्षी सिंह, मुक्ता सिंह, अलका पाल, नरेंद्र चंद सिंह बाबा ,संदीप सहगल, प्रभात सहानी, जितेन्द्र सरस्वती ,शशांक सिंह ,सुरेश शर्मा जंगी, विमल गुड़िया, हरीश सिंह एडवोकेट, शफीक अहमद अंसारी, त्रिलोक अधिकारी, महेंद्र बेदी, गौतम मेहरोत्रा, मुशर्रफ हुसैन ,इलियास महिगीर, कमल गुजराल, महेंद्र बेदी ,संजय चतुर्वेदी, हरजीत सिंह, मिंटू चौधरी ,रूद्र नारायण सिंह, इकबाल अदीब, मनसूर अली मंसूरी ,चेतन अरोरा ,राजीव चौधरी ,ब्रह्मा पाल ,प्रीत कुमार बम ,जफर मुन्ना ,सरित चतुर्वेदी, अज्जू खान, ब्रह्मा पाल ,आदि तमाम कांग्रेसी व युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।

More From Author

बेजुबान पशु पक्षियों को भीषण गर्मी के दौरान राहत पहुंचाने के लिए उनकी सेवा करना पुण्य का कार्य :चुघ

कम दाम में बरेली से स्मैक लाकर रुद्रपुर में ऊंचे दामों में बेचता युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *