शैल सांस्कृतिक समिति की बैठक में अधिवक्ता दिवाकर पांडेय की माता स्वर्गीय सुशीला पाण्डेय की आत्मा की शान्ति हेतु शोक सभा आयोजित की

Spread the love

शैल सांस्कृतिक समिति ( शैल परिषद ) की कार्यकारिणी एवं आजीवन सदस्यों की संयुक्त बैठक समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल की अध्यक्षता में शैल भवन में सम्पन्न हुई

रुद्रपुर । बैठक में होली महोत्सव आयोजन के सम्बन्ध में विचार – विमर्श किया गया । सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि दिनांक 12 मार्च अपराहन 1 बजे से महिलाओं की बैठकी होली का कार्यक्रम एवं उसके पश्चात पुरुषों की खड़ी होली का कार्यक्रम होगा । बैठक के पश्चात समिति के महामन्त्री एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड . दिवाकर पाण्डेय , सदस्य धीरज पांडेय तथा अतुल पाण्डेय की पूजनीया माताजी स्वर्गीय सुशीला पाण्डेय की आत्मा की शान्ति हेतु शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया तथा शोक – संतृप्त परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य एवं आत्मिक बल देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई । स्वर्गीय सुशीला पाण्डेय जी उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी व शैल परिषद की आजीवन सदस्य एवं सक्रिय कार्यकर्ता रहीं । शैल समाज के सभी कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय सहभागिता रहती थी तथा समाज के सभी मांगलिक कार्यों में ” शगुन ‘ आंखर ‘ गायिका के रूप में वे एक अत्यन्त ही अद्वितीय विधा के रूप में प्रख्यात रहीं । उनकी आकस्मिक मृत्यु से सम्पूर्ण समाज को सांस्कृतिक दृष्टि एवं पारिवारिक दृष्टि अपूरणीय क्षति हुई है । समस्त शैल परिषद ने उन्हें ईश्वर से श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की । इस अवसर पर समिति के अन्य सदस्यों में सतीश ध्यानी , राजेन्द्र सिंह बोरा , दिनेश बम , हरीश दनाई , महेश काण्डपाल , सतीश बोहनी , दान सिंह मेहरा , नरेन्द्र रावत , वीरेन्द्र सिंह नेगी , कीर्तिनिधि शर्मा , नीलम काण्डपाल , कमलेश बिष्ट आदि उपस्थित रहे ।

More From Author

महिला दिवस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने जनपद में स्कूली छात्राओ को दी आत्मरक्षा की कानूनी जानकारी

वतनवापसी पर सुकुमार मंडल का कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा ने फूल मालाओं से किया स्वागत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *