Friday, March 29, 2024

Latest Posts

शैल सांस्कृतिक समिति ( शैल परिषद ) की कार्यकारिणी एवं आजीवन सदस्यों की संयुक्त बैठक समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल की अध्यक्षता में शैल भवन में सम्पन्न हुई

रुद्रपुर । बैठक में होली महोत्सव आयोजन के सम्बन्ध में विचार – विमर्श किया गया । सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि दिनांक 12 मार्च अपराहन 1 बजे से महिलाओं की बैठकी होली का कार्यक्रम एवं उसके पश्चात पुरुषों की खड़ी होली का कार्यक्रम होगा । बैठक के पश्चात समिति के महामन्त्री एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड . दिवाकर पाण्डेय , सदस्य धीरज पांडेय तथा अतुल पाण्डेय की पूजनीया माताजी स्वर्गीय सुशीला पाण्डेय की आत्मा की शान्ति हेतु शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया तथा शोक – संतृप्त परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य एवं आत्मिक बल देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई । स्वर्गीय सुशीला पाण्डेय जी उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी व शैल परिषद की आजीवन सदस्य एवं सक्रिय कार्यकर्ता रहीं । शैल समाज के सभी कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय सहभागिता रहती थी तथा समाज के सभी मांगलिक कार्यों में ” शगुन ‘ आंखर ‘ गायिका के रूप में वे एक अत्यन्त ही अद्वितीय विधा के रूप में प्रख्यात रहीं । उनकी आकस्मिक मृत्यु से सम्पूर्ण समाज को सांस्कृतिक दृष्टि एवं पारिवारिक दृष्टि अपूरणीय क्षति हुई है । समस्त शैल परिषद ने उन्हें ईश्वर से श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की । इस अवसर पर समिति के अन्य सदस्यों में सतीश ध्यानी , राजेन्द्र सिंह बोरा , दिनेश बम , हरीश दनाई , महेश काण्डपाल , सतीश बोहनी , दान सिंह मेहरा , नरेन्द्र रावत , वीरेन्द्र सिंह नेगी , कीर्तिनिधि शर्मा , नीलम काण्डपाल , कमलेश बिष्ट आदि उपस्थित रहे ।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.