लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में आवास विकास स्थित पटेल पार्क में सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया

Spread the love

रूद्रपुर। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में आवास विकास स्थित पटेल पार्क में सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। सरदार पटेल ने आजादी के बाद टुकड़ों में बनी 565 रियासतों को जोड़ कर एक अखंड भारत बनाया था। सन् 1928 में ब्रिटिश सरकार ने गुजरात के बारदोली में किसानों पर 22 प्रतिशत लगान लगा दिया था। इस बात पर वल्लभभाई पटेल ने ब्रिटिशर्स के खिलाफ आंदोलन छेड़ा था। आंदोलन भी इतना बडा कि आखिरकार सरकार को ही झुकना पड़ा और लगान घटा कर 6.03 फीसद कर दिया गया। आंदोलन की सफलता से खुश होकर बारदोली की महिलाओं ने वल्लभभाई पटेल को सरदार नाम से सम्मानित किया। ठुकराल ने कहा सरदार पटेल ने देश को नई दिशा दी थी। उनके विचार आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणादायी है। भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को वैचारिक एवं क्रियात्मक रूप में एक नई दिशा देने की वजह से सरदार पटेल ने राजनीतिक इतिहास में एक अत्यंत गौरवपूर्ण स्थान पाया। भारतीय जनता पार्टी लौह पुरूष सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रयासरत है। ठुकराल ने कहा कि सरदार पटेल देश के पहले प्रधान मंत्री होते तो आज देश की तस्वीर कुछ और होती। पूर्व विधायक ठुकराल ने सरदार पटेल के आदर्शों को जीवन में उतारने का आहवान किया। इस अवसर पर संजय ठुकराल, सुरेंद्र कुमार चौधरी, मेवाराम गंगवार, जय वीर सिंह गंगवार, हुकम सिंह ,के पी गंगवार ,राजकुमार भुसरी,विक्की मुंजाल,मोर सिह यादव ,बंटी कोली,आदि समेत कई लोग मौजूद थे।

More From Author

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त रुख  करीब ₹8 लाख की अफीम के साथ शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार थाना गदरपुर पुलिस व एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता

रुद्रपुर। छठ महापर्व के पावन अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने नगर के विभिन्न छठ पूजा स्थलों पर पहुंचकर श्रद्धालुओं के साथ सूर्य उपासना और पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्रद्धालुओं से भेंट कर मातृशक्ति से आशीर्वाद लिया

समाजसेवी संजय ठुकराल कई स्थानों पर पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना कर छठ मैया से सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

एक्सीडेंट का शिकार हुई एक्ट्रेस रंभा की कार, सामने आईं दिल दहलाने वाली तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *