राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं मिनी बालक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नोमान खान ने गोल्ड मेडल जीतकर किया जिले का नाम रोशन

Spread the love

काशीपुर। राज्य स्तरीय सब जूनियर (बालक-बालिका) एवं मिनी बालक बाक्सिंग चैंपियनशिप में काशीपुर के नोमान खान ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं, काशीपुर के ही अभिषेक ने ब्राउंस मेडल जीता।

देहरादून में हरिद्वार बाईपास रोड स्थित सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में 4 से 8 अप्रैल तक आयोजित प्रतियोगिता में स्टेशन रोड पर नीरे वाली गली में स्थित महाराणा प्रताप बॉक्सिंग एकेडमी के छात्र मौहल्ला कटोराताल निवासी नोमान खान पुत्र मुक़तर खान ने गोल्ड मेडल, जबकि नागनाथ मंदिर के निकट निवासी अभिषेक पुत्र उमेश कुमार ने ब्राउंस मेडल जीता। इस उपलक्ष में बुधवार सायं एकेडमी परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर दोनों होनहार छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एथलेटिक्स एसोसिएशन के स्टेट सेक्रेटरी विजेन्द्र चौधरी व इंटरनेशनल वेटलिफ्टर राजीव चौधरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने दोनों छात्रों का उत्साहवर्धन कर उन्हें सम्मानित किया। सम्मानित होने के उपरांत दोनों छात्रों ने कहा कि वे कर्नाटक में होने वाली नेशनल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगे। एकेडमी कोच पूरन चन्द्र पांडे ने बताया कि पिछले डेढ़ दशक से वे काशीपुर में नि:शुल्क सेवा प्रदान कर रहे हैं। उनकी एकेडमी के कई छात्र स्पोर्ट्स कोटे से सरकारी नौकरी पा चुके हैं। इस अवसर पर रजवंत कौर, संदीप कुमार, मुकेश बेलवाल, इस्लाम डेन्टर, नासिर सैफी, गुड्डन भाई, यशस्वी, चिराग़, अभिनव, मृदुल आदि छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद थे।

More From Author

पढ़िए… क्यों इस राज्य के पूर्व सीएम है पुलिस हिरासत में,यह था कारण

यूनिको प्लास्ट ने मनाया वार्षिकोत्सव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *