राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुदामालाल में बाल शोध मेले का आयोजन किया गयाकाशीपुर। विकासखंड अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुदामालाल में बाल शोध मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में बच्चों ने मुख्य रूप से भोजन और सजीवों का संसार थीम पर भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इन दोनों ही थीम के अंतर्गत खाद्य सामग्री और उनकी उत्पत्ति, भोजन के घटक, विटामिन और लवण, पौधों के विभिन्न खाये जाने वाले भाग, जड़ के प्रकार, पत्तियों के प्रकार, हमारे शरीर में मौजूद संधियां, मानव कंकाल तंत्र, पाचन तंत्र, दांतों के प्रकार, जीभ पर स्वाद के विभिन्न क्षेत्र, प्रकाश संश्लेषण, मानव श्वसन, कृषि पद्धतियां, भारत के विभिन्न राज्यों की मुख्य फसलें, सूक्ष्मदर्शी, तापमापी, अम्ल, क्षार और लवण जैसे 30 से अधिक विषयों पर आकर्षक प्रोजेक्ट बनाए थे। मेले में बहुत ही व्यवस्थित और अनुशासित तरीके से लगाए गये इन प्रोजेक्टों को देखने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी के अलावा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से 50 से अधिक शिक्षक–शिक्षिकाएं, संकुल प्रभारी और अभिभावक उपस्थित रहे। आयोजन की सराहना करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री नेगी ने कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर अवश्य आयोजित किए जाने चाहिएं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश सिंह ने अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन और विद्यालय के सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मोनिका चौहान, जाकिर अली, योगेश कुमार, पूनम पाठक, दिनेश शर्मा, सूरजभान सिंह, देवेन्द्र सिंह, इन्द्रलाल आर्या, रश्मि सिंह, नीलू सिंह, अजय सिंह और नंदराम आदि उपस्थित रहे । जबकि अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से मनीषा, मुनेन्द्र, मुकेश, अमित चन्द्र, विजय पांडे और प्रियंवद ने इस बाल शोध मेले में प्रतिभाग किया ।