यूक्रेन से सकुशल वापस लौटे आवास विकास निवासी छात्र वैभव ढींगड़ा का निवर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल ने उनके निवास पर पहुंचकर स्वागत

Spread the love

रूद्रपुर । यूक्रेन से सकुशल वापस लौटे आवास विकास निवासी छात्र वैभव ढींगड़ा का निवर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल ने उनके निवास पर पहुंचकर स्वागत किया और परिजनों को बधाई दी। बता दें यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव के बीच रूद्रपुर के भी कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए थे। बड़ी संख्या में यूक्रेन से भारतीय छात्रों को आपरेशन गंगा अभियान के तहत स्वदेश वापस लाया जा चुका है यह सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में रूद्रपुर के आवास विकास निवासी पंकज धींगड़ा के पुत्र वैभव धींगड़ा भी यूक्रेन में फंसे हुए थे। वह मेडिकल की शिक्षा ग्रहण करने के लिए यूक्रेन गये थे। वैभव धींगड़ा के वापस लौटने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी उनके निवास पर पहुंचकर वैभव धींगड़ा का स्वागत किया और परिजनों को बधाई दी। इस अवसर पर संजय ठुकराल, बंटी कोली आदि भी थे।

रूद्रपुर। निवर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल ने संजय नगर खुदीराम बोस नगर कॉलोनी में समर्थकों के बीच में पहुंचकर उनका आभार व्यक्त किया। ठुकराल ने कहा कि समर्थकों ने उनके साथ चुनाव में कंधे से कंधा मिलाकर जो सहयोग दिया उसे वह जीवन पर्यंत नहीं भुला पायेंगे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बेशक धनबल की जीत हुई है लेकिन हमारा मनोबल नहीं गिरा है। हम चुनाव जरूर हारे हैं लेकिन हमारा हाैंसला अभी मजबूत है। श्री ठुकराल ने कहा कि जनता के हक के लिए पहले भी उन्होंने संघर्ष किया था आगे भी उनका संघर्ष जारी रहेगा। जनता की आवाज को कुचलने की कोशिश करने वालों के खिलाफ वह खुलकर संघर्ष करेंगे। क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए कितना भी बड़ा संघर्ष करना पड़े उसके लिए वह कभी भी पीछे नहीं हटेंगे। श्री ठुकराल ने कहा जनादेश को वह सहर्ष स्वीकार करते हैं और जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर रमेन विश्वास, रवि सरकार, दिलीप बख्शी, मंतोष, मधु ढाली, मोदान, मुकेश, पालू, अजय सिंह, हुकुम सिंह, कमल, दीपक, महादेव, विशाल शिकारी, दुर्गा, चोपला,बीना, लक्ष्मी, सरस्वती,सुमन, तरूण गाईन,मंगल गाईन, विमल,गोपाल,देवरानी, कविता सरकार,पूनम, सुराज,तुषार,पांची सरकार, कंचन आदि मौजूद थे।

More From Author

पढिये…यहा करता था दुकानदारों और ठेले व्यवसायियो से अबैध बसूली फर्जी पुलिस कर्मी हुआ गिरफ्तार

8 पेटी अवैध शराब के साथ एक युवक रुद्रपुर पुलिस ने की गिरफ्त में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *