मुरादाबाद रोड स्थित प्रकाश पाइप लिमिटेड द्वारा भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए शरबत वितरण किया गया
काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित प्रकाश पाइप लिमिटेड द्वारा भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए शरबत वितरण किया गया। चिलचिलाती धूप में पसीने से तरबतर राहगीरों और बसों व अपने निजी वाहनों से सफर करते तमाम लोगों ने शरबत पीकर आयोजकों का शुक्रिया अदा किया। कंपनी के प्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि प्रकाश पाइप सदैव सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती रहती है। इसीके अंतर्गत प्रकाश पाइप लिमिटेड ने काशीपुर के मेन चौराहे पर भीषण गर्मी को देखते हुए वाटर कूलर की व्यवस्था कराई है तथा समय-समय पर ऐसे ही प्रकाश पाइप लिमिटेड सामाजिक कार्य करते रहने को प्रतिबद्ध है। प्रबंधक श्री सिंह ने आमजन से आहवान किया है कि भीषण गर्मी में बेवजह घर से बाहर न निकलें। उचित खानपान करें तथा ध्यान रखें कि शरीर में किसी भी दशा में पानी की कमी न हो, क्योंकि शरीर में पानी की कमी डायरिया का सबब बनती है। श्री सिंह ने सभी की खुशहाली की कामना की है।