Friday, April 19, 2024

Latest Posts

काशीपुर। कोरोना जैसी भयंकर महामारी से समूचे काशीपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में अभूतपूर्व सेवा एवं योगदान से लोगों की जान बचाने वाले डॉ. शान्तनु सारस्वत ने मात्र 28 वर्ष की अल्पायु में जीवन को अलविदा कह दिया। ज्ञातव्य है कि डॉ. शान्तनु को इस सेवा के बदले तीन बार कोरोना जैसी भयानक महामारी से जूझना पड़ा। इसका भीषण परिणाम हमें ये देखने को मिला कि अल्प आयु में डॉ. शान्तनु हमें छोड़ गए। सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया आईएमटी एवं लॉ कालेज ने उनके प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। रविवार को संस्थान के संस्थापक स्व. गुड़िया जी की बारहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर कालेज प्रांगण में पधारे मुख्य अतिथि काबीना मंत्री सतपाल महाराज द्वारा डॉ. शान्तनु सारस्वत को मरणोपरांत “महान कोरोना वॉरियर के सम्मान से सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान को उनके चाचा रवि सारस्वत ने ग्रहण किया। इस दौरान पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती विमला गुड़िया एवं आईआई पी के डायरेक्टर डॉ. अंजन रे मुख्यत: से उपस्थित रहे। वहीं, अन्य उपस्थितजनों ने डॉ. शान्तनु को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए सदैव उनके नाम को अमर रखने का संकल्प लिया।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.