भाजपा नेता दीपक बाली और विधायक चीमा ने किया बालाजी शोभायात्रा का शुभारंभ

Spread the love

 

 

काशीपुर। श्री बालाजी महाराज के 31 वें विराट नगर भ्रमण के अवसर पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा का भाजपा नेता दीपक बाली और विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने श्री बालाजी की चरणों में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और समस्त समाज के लिए मंगल कामनाएं की । पूजा अर्चना महंत रमेश अरोरा ने कराई ।

बैंड बाजों की मधुर धुन के साथ यह शोभायात्रा सांय करीब साढे चार बजे किला बाजार से शुरू हुई और नगर के मुख्य बाजार महाराणा प्रताप चौक व रामनगर रोड होते हुए जसपुर खुर्द स्थित श्री बालाजी मुक्तिधाम मंदिर पहुंची।शोभायात्रा में बालाजी के सैकड़ों भक्त स्त्री पुरुष एवं बच्चे बालाजी की ध्वजा लेकर जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में शामिल महाकाल, खाटू जी श्याम, बांके बिहारी , शिव परिवार, वैष्णो माता, राम दरबार एवं बालाजी की भव्य झांकियों का जगह जगह दर्शन कर शहर वासियों ने पुष्प वर्षा की। शोभायात्रा में अनिल वर्मा अनिल चावला, आकाश रजत ,राधेश्याम प्रजापति, मनोज सेठी ,राकेश कुमार ,पंडित रूपेश शास्त्री प्रेम शास्त्री अनिल कपूर आकाश गर्ग, सुनील कुमार प्रजापति आदि का विशेष योगदान रहा । वही धर्म यात्रा महासंघ के महामंत्री केके अग्रवाल ,पवित्र शर्मा अमित सक्सेना सहित अनेक भक्तजन मौजूद थे। शोभायात्रा के मुक्तिधाम पहुंचने पर विशाल भंडारे और रात 9:00 बजे से विशाल जागरण कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थी।

More From Author

इस नेता के घर पड़ी इनकम टैक्स की रेड

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने आवास पर श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष बनाए गए महेश बब्बर व महामंत्री ओमप्रकाश अरोरा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *