Tuesday, April 16, 2024

Latest Posts

रुद्रपुर। मेयर रामपाल सिंह का संकल्प जल्द पूरा हो चुका है और वह भव्य समारोह के बाद विधिवत रूप से मेयर की कुर्सी पर विराजमान होंगे रुद्रपुर दौरे के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणा की

बता दे मेयर रामपाल सिंह ने चुनाव के दौरान संकल्प लिया था कि जब तक नजूल भूमि पर शहर वासियों को मालिकाना हक नहीं दिलाएंगे तब तक वह मेयर की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे मेयर रामपाल सिंह को चार्ज संभाले लगभग साढ़े तीन वर्ष हो चुके हैं लेकिन उन्होंने अभी तक वह मेयर की कुर्सी पर नहीं बैठे हैं बल्कि सामान्य कुर्सी पर बैठकर वह अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं इस बीच मेयर रामपाल सिंह नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलाने के लिए शासन स्तर पर लगातार प्रयास करते रहे हैं इन प्रयासों के फलस्वरूप सरकार नई नजूल नीति की घोषणा कर चुकी है इस घोषणा का लाभ हालांकि अभी तक पूरी तरह शहर वासियों को नहीं मिल पाया है जिसके चलते मेयर रामपाल सिंह अभी तक अपनी कुर्सी पर नहीं बैठे हैं बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर पहुंचे तोमर रामपाल सिंह ने नजूल नीति के शीघ्र क्रियान्वयन की मांग एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखी जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सार्वजनिक रूप से घोषणा करते हुए कहा की नजूल भूमि पर बसे लोगों को जल्द ही मालिकाना हक दिलाया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा मेयर रामपाल सिंह ने जो संकल्प लिया था वह अब पूरा होने जा रहा है मुख्यमंत्री धामी ने कहा इन नजूल भूमि पर मालिकाना हक की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी जिस पर मेहर रामपाल सिंह ने सर्किल रेट अधिक होने की बात कही उन्होंने कहा कि सर्किल रेट अधिक होने के कारण इसका लाभ गरीब जनता को नहीं मिल पा रहा है जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने नजूल नीति पर शीघ्र पुनर्विचार की बात कही और एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर मेयर रामपाल सिंह को विधिवत उनकी कुर्सी पर बैठाया जाएगा।

महानगर में आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन इससे पूर्व कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विधायक शिव अरोरा समेत अन्य भाजपाईयों ने जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी एक कार्य के पूर्ण होने पर आराम से नहीं बैठना है, अपितु अगले कार्य की तैयारी शुरू कर देनी है यही हमारी कार्य संस्कृति है। उन्होंने कहा कि आप सभी के द्वारा प्रदेश में की गई मेहनत का ही परिणाम है की हमने प्रदेश में इतिहास रचते हुए विभिन्न मिथकों को तोड़कर प्रचंड बहुमत से लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नजूल नीति को लेकर मेयर रामपाल सिंह की पीठ थपथपाई और कहा की बहुत जल्द भव्य कार्यक्रम करके मेयर रामपाल सिंह को मेयर की कुर्सी पर बिठाया जाएगा। वही मेयर रामपाल सिंह के नेतृत्व में नगर निगम के देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ रुद्रपुर शाखा के पदाधिकारियों एवं पर्यावरण मित्रों ने भी मुख्यमंत्री धामी को पगड़ी पहनाकर पर्यावरण मित्रों के ₹500 प्रतिदिन किए जाने पर आभार व्यक्त किया।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.