(राजीव गौड़ उधम सिंह नगर ) पुलिस ने कार चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
काशीपुर। शॉपिंग माॅल की पार्किंग से मालिक की कार चोरी कर फरार हुए ड्राईवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कार बरामद कर ली है। गुरुनानक कालोनी प्रिया माॅल के सामने वाली गली, काशीपुर निवासी आभा अरोरा पत्नी मनोज अरोरा ने तीन दिन पूर्व पुलिस में तहरीर देकर कहा था कि 17 फरवरी की सुबह करीब 10 बजे उसकी गाड़ी इनोवा क्रिस्टा कार संख्या-यूके-18एल-4175 प्रिया माॅल की पार्किंग में खड़ी थी कि उनका ड्राईवर अमित सिंह निवासी प्रतापपुर, काशीपुर उक्त गाड़ी को बगैर बताये कहीं ले गया। चोरी का शक जताते सौंपी गई तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर कार बरामदगी के प्रयास शुरू किये। आज एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि कार लेकर फरार हुए ड्राईवर एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि अमित काशीपुर के व्यवसाई मनोज अरोरा के यहाँ सात-आठ वर्ष से ड्राइवर के रूप में कार्यरत था। बीती 18 फरवरी को अमित इनोवा कार लेकर फरार हो गया। तहरीर पर केस दर्ज कर कार व फरार अमित की तलाश शुरू की तो मुखबिर से सूचना मिली कि फरार अमित उक्त गाड़ी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर प्रतापपुर की तरफ आने वाला है। सूचना पर पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया। उसमें सवार दो लोगों की पहचान अमित कुमार सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी प्रतापपुर तथा मनीष कुमार पुत्र स्व. राजाराम निवासी सनराईज कालौनी, थाना बारादरी जिला बदांयू के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि दोनों को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक अशोक कांडपाल व धीरेंद्र सिंह परिहार, कांस्टेबल गिरीश मठपाल, कुलदीप सिंह तथा एसओजी कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल व दीपक कठैत थे।