पुलिस को बड़ी सफलता क्राईम कर युवक हुआ था फरार,25 हज़ार का रखा था सरकार ने इनाम किया गया गिरफ्तार

Spread the love

..रुद्रपुर जिला पुलिस व एसओजी की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 25 हजार के फरार वांछित ईनामी को हापुड़ से गिरफ्तार किया है। बता दें अपराध नियंत्रण को लेकर एसओजी टीम व पुलिस टीम को ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं। जिस क्रम में एसपी सिटी के पर्यवेक्षण व सीओ सिटी एवं सीओ ऑपरेशन के निर्देशन में कोतवाल विक्रम राठौर व एसओजी प्रभारी विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में थाना रुद्रपुर में पंजीकृत अभियोग के 25 हजार के ईनामी मुकर्रम पुत्र सुलेमान निवासी मुरादपुर मेरठ को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। जिस पर न्यायालय द्वारा धारा 82/83 सीआरपीसी के आदेशिकायें प्राप्त कर धारा 82 सीआरपीसी की आदेशिका की तामिल की गयी है। अभियुक्त मुकर्रम पुत्र सुलेमान उपरोक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलकर रह रहा था। जिस पर रुपये 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। संयुक्त टीम द्वारा वांछित ईनामी अभियुक्त की पतारसी- सुरागरसी / सर्विलास के माध्यम से हापुड़ गाजियाबाद मेरठ आदि स्थानों तलाश की गयी । अथक प्रयासों से संयुक्त टीम द्वारा आज अभियुक्त मुकर्रम पुत्र सुलेमान निवासी मुरादपुर थाना सिम्भाली जिला हापुड़ उत्तरप्रदेश को ब्लाक रोड रामपुर रोड थाना रुद्रपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त वाहनों को चोरी व लूटपाट कर उनको बचने व खरीदने का लगातार कार्य कर रहा था, पूछताछ में बताया की अभियुक्त अपनी पहचान छिपाने के लिये यूपी राज्य में ठिकाने बदल-बदल कर रहा था तथा आज हल्द्वानी जेल में निरुद्ध अपने भाई से मिलाई करने आ रहा था। उक्त अपराधी के विरुद्ध थाना सिम्भाली जिला हापुड़ उ0प्र0 में भी मुकदमे पंजीकृत है, अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

More From Author

पुलिस ने किराने की दुकान चलाने वाले अभियुक्त से बरामद किया भारी मात्रा में चरस गांजा,भारी भरकम रकम भी हुई बरामद खुलासा कर पुलिस टीम को इनाम की घोषणा

प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन की बैठक इफको द्वारा आयोजित की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *