पढिए..रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प में एक पति ने अपनी पत्नी को गला दबाकर उतारा मौत के घाट, मां को भी किया मारने का प्रयास
राजीव गौड़ रुद्रपुर। थाना ट्रांजिटकैंप में एक सनकी पति ने पत्नी का गला दबाकर उस की निर्मम हत्या कर दी और कमरे में सो रही मां का भी गला दबाकर मारने का प्रयास किया। चीखपुकार की आवाज सुनकर लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पडे़ और कड़ी मशक्कत के बाद हत्यारे को काबू किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। व ही जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर यूपी मूल निवासी थाना ट्रांजिटकै प की राजा कॉलोनी के रहने वाले राकेश कुमार की जून 2022 में नारायण कॉलोनी निवासी 23वर्षीय मीरा देवी के साथ शादी हुई थी। रविवार को राकेश अपनी पत्नी को मायके से लेकर अपने माता पि ता के घर पहुंचा और बुधवार की सुबह आठ बजे के करीब उसने पह ले अपनी पत्नी मीरा का गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद दूसरे कमरे में जाकर सो रही अपनी बुजुर्ग मां सुदामा देवी का गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। मगर इसी बीच आरोपी का पि ता राजेंद्र कुमार मौका पर आ गया और वारदात को देख चीख पुका र मचाने लगा। जिसे सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पडे़ और भागने की कोशिश कर रहे आरोपी राकेश को बमुश्किल द बोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। उधर,परिवार के लोग बहु मीरा और सास सुदामा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्ट रो ने मीरा को मृत घोषित कर दिया,जबकि सुदामा की हालत नाजुक ब नी हुई है। सूचना मिलने थाना प्रभारी सुदरम शर्मा एवं आवास विका स पुलिस चौकी प्रभारी नीमा बोहरा ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।