पढ़िए..यहां वोटिंग के दिन छुट्टी न देने पर श्रमिक यूनियनों ने एसडीएम और विधायक उमेश कुमार से की शिकायत पूरी ख़बर
उत्तराखंड के जिला हरिद्वार लक्सर स्थित JK टायर लिमिटेड की कैंवेडिस इंडस्ट्रीज नामक वेन्डर औद्योगिक संस्थान से जुड़ी आधा दर्जन श्रमिक यूनियनों द्वारा औद्योगिक संस्थान प्रबंधन के विरुद्ध उप जिला मजिस्ट्रेट से लिखित शिकायत की गई है दरअसल 26 सितंबर में त्रिस्तरीय पंचायत मतदान निर्धारित है आरोपों के मुताबिक प्रबंधन ने उन्हें मतदान हेतु अवकाश देने से इंकार किया है जिस पर आधा दर्जन श्रमिक यूनियनों ने इस मामले की शिकायत उप जिला मजिस्ट्रेट से की है जिसके बाद लक्सर क्षेत्र के उप जिला मजिस्ट्रेट गोपाल राम बिनवाल ने साफ किया है कि DM द्वारा राज्य निर्वाचन नियमावली के तहत तमाम औद्योगिक और वाणिज्यिक संस्थानों को मतदान हेतु अवकाश के निर्देश जारी किए हुए हैं यूनियन पदाधिकारियों द्वारा खानपुर के विधायक से दूरभाष के जरिए मामले का संज्ञान कराया गया है जिस पर खानपुर विधायक उमेश शर्मा द्वारा औद्योगिक संस्थान प्रबंधन की मनमानी के विरुद्ध अपना कड़ा विरोध प्रकट करते हुए मजदूर संगठनों का खुलकर समर्थन किया है !