रुद्रपुर। शहर से सटे थाना बिलासपुर यूपी में फाइनेंस की गाड़ी छीनने के प्रयास का विरोध करने पर युवक को गोली मार दी। लहूलुहानवस्था में युवक को नजदीक अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दिन दहाड़े हुई वारदात से सनसनी फैल गई। आनन फानन में बिलासपुर पुलिस के साथ ही उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर रुद्रपुर की भी पुलिस मौके पर पहंुची। हालांकि जब तक हमलावर मौके से भागने में कामयाब हो गये। पुलिस आरोपियांे की गिरफ्तारी को दबिश दे रही। मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला बिलासपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक दीपू मंड निवासी रुद्रपुर ने एक बाइक फाइनेंस कराई थी, जिसकी किश्ते किसी कारणवश दीपू नही दे सका। फाइनेंस हुई गाड़ी की किश्तें ना चुकाने पर गाड़ी खींचने का काम रुद्रपुर के काशीपुर रोड स्थित एक इंटरप्राइजेज के लोगो को दिया गया। रविवार को जब मृतक अपनी मां के साथ बिलासपुर से रुद्रपुर की और आ रहा था। तभी रुद्रपुर बॉर्डर के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर तमंचों से लैस आधार दर्जन लोगो ने दीपू से गाड़ी छीनने का प्रयास किया। दीपू ने विरोध किया तो उक्त लोगों में से दो ने तमंचा निकालकर दीपू के गोली मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर राहचलते लोगो की भी भीड़ जमा हो गई। किसी तरह घायल दीपू को बॉर्डर स्थित अस्पताल ले जाया गया। गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में बिलासपुर थाने की पुलिस पहंुची। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इसी बीच सूचना पर रुद्रपुर के सीओ अभय सिंह और कोतवाल विक्रम राठौर भी पहंुचे। सीओ अभय सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि घटना स्थल यूपी के बिलासपुर का है और हत्यारोपी रुद्रपुर के बताये गये है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को यूपी पुलिस की मदद की जा रही है।