नोटिस तामील कराने गई पुलिस से दो महिलाओं गाली गलौज करते हुए दी धमकी

Spread the love

जुगनू खान काशीपुर। नोटिस तामील कराने गई पुलिस टीम से दो महिलाएं बुरी तरह उलझ गयीं। उन्होंने गालीगलौच करते हुए टीम को देख लेने की धमकी दे डाली। इनमें से एक महिला ने दरोगा की वर्दी फाड़ दी। दरोगा की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। टांडा उज्जैन चौकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि पुलिस उपाधीक्षक के आदेशानुसार शनिवार शाम वह कांस्टेबल राम सिंह मेहरा और महिला कांस्टेबल सीता चौहान के साथ एक मुकदमे में नोटिस तामील कराने हेतु अभियुक्ता ऊषा पत्नी चन्द्रभान सिंह निवासी हरगनिया कालौनी टाण्डा उज्जैन, अभियुक्त चन्द्रभान सिंह, अभियुक्ता श्रीमती तारावती पत्नी सोमपाल सिंह व अभियुक्त सोमपाल सिंह निवासीगण उपरोक्त के घर पर पहुंचे तो वहां तारावती मिली, जिसे उक्त मुकदमे से अवगत कराकर धारा 41(क) सीआरपीसी का नोटिस तामील करने व अपने बयान अंकित कराने हेतु क्षेत्राधिकारी काशीपुर के कार्यालय में आने हेतु बताया गया। इसके बाद जब पुलिस टीम टाण्डा चौराहा पहुंची तो अभियुक्ता ऊषा मिली। उसे भी नोटिस तामील करने व बयान अंकित कराने हेतु क्षेत्राधिकारी के कार्यालय आने हेतु बताया गया। यहां से पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय की तरफ जाने लगी तो अचानक ऊषा ने गालीगलौच करते हुये उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार का कालर पकड़ते हुए कमीज की बांयी तरफ की जेब फाड़ दी तथा सीटी डोरी और नेम प्लेट तोड़ दी जो कि टूटकर जमीन पर गिर गयी व पैन्ट की बांयी तरफ जेब से लेकर नीचे तक पैन्ट फाड़ दी। मौके पर इकट्ठा हुए तमाम लोगों के बीच धमकी देते हुए उषा ने कहा कि मेरा पति फौज में है। मैं तुम लोगो से नही डरती। जो हो कर लो।इस बीच अभियुक्ता तारावती ने भी उपनिरीक्षक की वर्दी पर हाथ डाल दिया और पुलिस को गालीगलौच व जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

More From Author

ग्रामीण क्षेत्र कुंडेश्वरी में विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी कर दो लोगों के खिलाफ कराया विद्युत चोरी का केस दर्ज

गलत प्लाट दिखाकर सिपाही से धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने किया केस दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *