नव वर्ष के स्वागत के लिए रोटरी क्लब आफ काशीपुर कार्वेट ने उत्सव मनाया
काशीपुर। रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट ने वर्ष 2023 के स्वागत में बाजपुर रोड स्थित एक होटल में नववर्ष उत्सव मनाया। समारोह का आरम्भ रोटरी संस्थापक जॉन पॉल हैरिस की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। क्लब अध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी का स्वागत करते हुए आगामी योजनाओं के विषय में बताया। ख्वाहिश फाउन्डेशन के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। उपाध्यक्ष डॉ. तनु सिंह एवं कोषाध्यक्ष डॉ. सोनल मेहरो़त्रा द्वारा विभिन्न प्रकार के मनोरंजक गेम्स कराए गए। श्रीमती आभा चन्द्रा एवं आयुषी नागर के मधुर गीतों ने समां बांध दिया। इस अवसर पर श्री राम इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. योगराज सिंह को क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी गई। वरिष्ठ सदस्य डॉ. दीप मेहरोत्रा द्वारा ख्वाहिश फाउन्डेशन के बच्चों को आर्शीवाद स्वरुप 5000 की राशि प्रदान की गयी। क्लब सचिव रो. सुरुचि सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन डॉ. सोनल मेहरोत्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर रो. राजीव घई, बीएस सेठी, टीएस सोढ़ी, विनीत रावल, सुभाष शर्मा, राजीव रस्तौगी, सुरेन्द्र पाल, दीप मेहरोत्रा, डॉ. देवेन्द्र चन्द्रा, डॉ. अमरजीत साहनी, मनोज जोशी, डॉ. योगराज सिंह, रचना विश्नोई, डॉ. असीम मेहरोत्रा, डॉ. हरजीत सिंह, नीलम घई, गिन्नी सोढ़ी, सुधा शर्मा, पूनम जोशी, चरनप्रीत कौर, रेनू रावल, दीपाली मेहरोत्रा, रुचि रस्तौगी, महेन्द्र कौर सेठी, रेखा सिंह, सीमा मित्तल, नौनिद सिंह, सन्त सक्सेना, विभा सक्सेना, आदि सदस्य व उनके परिजन उपस्थित रहे।