नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कूड़ा एवं गंदगी करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई
काशीपुर। नगर आयुक्त द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी द्वारा नगर निगम कर्मियों के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए कूड़ा एवं क्लीनिक गंदगी करने वाले तथा बायोमेडिकल बेस्ड का निस्तारण नियमानुसार नहीं करने वाले प्रतिष्ठान स्वामियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान गंदगी करने वालों के विरूद्ध मौके पर कार्यवाही करते हुए 10 हजार रुपये के 4 चालान किए गए। साथ ही अनुरोध किया गया कि भविष्य में गंदगी न करने हेतु नगर निगम का सहयोग करें। सभी प्रतिष्ठान स्वामियों के द्वारा आश्वासन दिया गया कि भविष्य में गंदगी न हो, ऐसा प्रयास किया जाएगा। छापेमारी दल में राशिद हुसैन और विवेक ठक्कर थे।