- अर्जुन कुमार /आकाश कुमार
हां जी हम बात कर रहे हैं गाजियाबाद जिले के रामपाल क्षेत्र जो कि दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है क्षेत्र की बदकिस्मती है कि यह गाजियाबाद जिले में आता है राम पार्क क्षेत्र में विधायक मंत्री कई आला अधिकारी आते जाते रहते हैं लेकिन यह लोग सिर्फ अपने काम से आते हैं जनता के काम से नहीं आते हैं अगर यह मंत्री और विधायक और अधिकारी अगर जनता के कामों से क्षेत्र में आते होते तो शायद इस क्षेत्र की हालात और तस्वीर कुछ और होती
ऐसा लगता है कि इस क्षेत्र की समस्याओं में इन मंत्री और विधायकों को अपनी जेब से पैसा लगाना होगा जब यह लोग मुख्यमंत्री तक यहां की समस्याओं को नहीं रखते अगर यह मंत्री विधायक चाहे तो इस राम पार्क क्षेत्र का भला हो सकता है तस्वीर बदल सकती है
बड़े बड़े वादे करने वाली डबल इंजन की सरकार और साथ ही योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जरा इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं आप किन हालात में जनता जी रही है शायद क्षेत्र में अब तक मुख्यमंत्री का दौरा नहीं हुआ है
1-क्षेत्र में रोड नहीं सरकार ने वोट ले लिया
क्षेत्र में नालियां नहीं सड़क ने नाले का रूप ले लिया
राम पार्क क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या जो शायद किसी गांव में भी नहीं होगी पानी की निकासी नहीं है इस क्षेत्र में पानी की निकासी ना होने के कारण सड़कों पर पानी भरा रहता है लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कॉलोनियों का पानी कहीं ना कहीं इकट्ठा हो जाता है जिससे काफी बीमारियां लोगों को होती हैं आए दिन लोग बीमार पड़ते हैं
कुछ हो ना हो लेकिन क्षेत्र में भाजपा सरकार की पोल खोल दी हैरान कर देने वाली बात है कि इस क्षेत्र में इतनी घनी आबादी है और पानी की निकासी नहीं है आखिर विधायक मंत्री मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार इस क्षेत्र पर क्यों ध्यान नहीं दे रही है
उत्तर प्रदेश गाजियाबाद जिले से अर्जुन कुमार के साथ आकाश कुमार की खास रिपोर्ट