रूद्रपूर। पिछले 4 सालों से समाज हित में अपनी सेवाएं देकर समाज हित में काम कर रही जिंदगी जिंदाबाद संस्था के संस्थापक और पूरी टीम को आज जिला प्रशासन ऊधम सिंह नगर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित किया।
आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान जिंदगी जिंदाबाद संस्था के द्वारा असहाय और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों को भोजन उपलब्ध कराने, बीमारी से जूझ रहे लोगों को निशुल्क दवाइयां व उपचार उपलब्ध कराने, घर-घर जाकर सैनिटाइजर करने समेत गरीब निर्धन कन्याओं की शादी और गरीब लोगों को मकान बनाकर देने की जिम्मेदारी जिंदगी जिंदाबाद संस्था के द्वारा उठाई गई जिसमें जिंदगी जिंदाबाद के संस्थापक करमजीत सिंह चाना के द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर रुद्रपुर के मुख्य चौराहे डीडी चौक पर ₹5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने और असहाय लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का भी काम निस्वार्थ भाव से किया जा रहा है।
जिसके चलते अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा, एसडीएम प्रत्युष सिंह, कलेक्टर व सिडकुल आरएम मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से जिंदगी जिंदाबाद संस्था की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित किया।