काशीपुर। नाबालिग छात्रा का तमंचे की नोंक पर अपहरण करने का प्रयास व छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेजा गया है।कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने न्यायालय में प्रार्थना-पत्र देकर कहा था कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री पुरानी सब्जी मंडी स्थित एक कोचिंग सेंटर में ट्यूशन पढ़ने जाती थी। 28 फरवरी 2020 को उसकी बेटी कोचिंग गई थी। कोचिंग सेंटर पर मौहल्ला खालसा निवासी एक लड़का अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और उसकी पुत्री को नाम लेकर आवाज दी। जैसे ही उसकी पुत्री ट्यूशन क्लास से बाहर आई तो लड़के ने जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ लिया और तमंचा निकालकर अपने साथियों की मदद से खींचकर ले जाने लगा। उसकी पुत्री बमुश्किल हाथ छुड़ा वहां से भागकर घर पहुंची और घटना के बाबत बताया। इसके बाद छात्रा के परिजन उक्त लड़के की शिकायत करने उसके घर गये तो वहां पर मौजूद उसके दोनों साथियों व अन्य ने अभद्रता की। इससे पूर्व भी उक्त लड़का उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी कर चुका है। कोर्ट के आदेश पर अमल करती पुलिस ने आरोपी बाल अपचारी किशोर को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।