चाचा की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया

चाचा की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया

काशीपुर। चाचा की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है। राजेन्द्र नगर कालौनी शिवा वर्मा पुत्र अनिल वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 22 सितम्बर की सुबह वह दिल्ली गया था। अगली सुबह घर लौटा तो दरवाजे का लॉक सही था लेकिन साईड में लगी खिड़की टूटी थीं। अन्दर जाकर देखा दूसरी मंजिल में दो कमरों के खिडकियों की जालिया टूटी थीं। घर का सामान चेक किया तो सोने का एक हार, सोने का मंगलसूत्र, सोने के चार कंगन, चांदी की पायल, चांदी का कमरबन्द, चांदी का मंगलसूत्र, बच्चे की चांदी की दो चौन, चांदी के छह बिछुए, चांदी के एक जोड़ी खंडुवे, बच्चे का कमरबंद चांदी का, एक सोने का लाकेट बच्चे का, एक चांदी की अंगूठी नग वाली, एक लिस्ट वाच व 20 हजार की नकदी व पैन कार्ड गायब थे। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380 आईपीसी के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही टीम गठित की। टीम ने आज सुबह चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो नशेड़ी व्यक्तियों को आवास विकास अंतर्गत एलआईसी ऑफिस के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया। मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि दौराने पूछताछ पता चला कि इनमें से एक अभियुक्त अमन वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा निवासी शुगर मिल रोड बनवसा कालौनी टाण्डा उज्जैन जो कि शिवा वर्मा का भतीजा है, को जानकारी थी कि शिवा घर पर नहीं है। उसने अपने दोस्त धनजी पुत्र कैलाश यादव निवासी उपरोक्त के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। माल बरामद होने पर उक्त मुकदमे में धारा 457/411/34 आईपीसी की वृ(ि की गयी है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई मनोज जोशी व कंचन पड़लिया, कां. मनोहर लाल व जोगेन्द्र सिंह आदि थे।

More From Author

बरेली स्थित हजरत शाह शराफत मिया का सलाना उर्स में काशीपुर से हजारों ज़ायरीन पहुंचे

शौच को गए युवक की बाइक तीन युवक ले भागे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *