चन्द्रावती तिवारी कन्या पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया

Spread the love

चन्द्रावती तिवारी कन्या पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया एवं सरस्वती वंदना, राजस्थानी, हरियाणवी, गढ़वाली नृत्य, पंजाबी डांस, शास्त्रीय नृत्य और लक्ष्य गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 वंदना सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, सिद्धांत वाक्य, वर्ष में सम्पादित होने वाले नियमित एवं विशेष शिविर कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। महाविद्यालय की प्राचार्या ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की बधाई देते हुए स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा और राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता मेहरा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मंजू सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0. अंजलि गोस्वामी, डॉ. रंजना डॉ. शीतल अरोरा, डॉ. दीपा चन्याल, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. मंगला, डॉ. मीनाक्षी पंत, शिवानी शाह, श्री पवन कुमार, किरन, सृष्टि आदि उपस्थित रहे।

More From Author

काशीपुर कबड्डी कार्यकारिणी का गठन समर स्टडी हॉल स्कूल में किया गया

बरेली स्थित हजरत शाह शराफत मिया का सलाना उर्स में काशीपुर से हजारों ज़ायरीन पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *