गांधी पार्क में हुआ ट्रेड फेयर दिवाली मेले का भूमि पूजन, 14 अक्टूबर से होगा भव्य आगाज

Spread the love

रुद्रपुर। शहर स्थित गांधी पार्क में 14 अक्टूबर से खबर पड़ताल ट्रेड फेयर दिवाली मेले का भव्य आगाज होने जा रहा है। जिसको लेकर आज गांधी पार्क में विधिवत पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन किया गया। इस दौरान गुरुदेव राजेन्द्र कालड़ा द्वारा आयोजक की टीम के साथ भूमि पूजन किया।

जानकारी देते हुए मेला प्रबंधन की ओर से बताया गया कि रुद्रपुर शहर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ट्रेड फेयर दिवाली मेले का आयोजन किया जा रहा है, मेले का आयोजन 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक किया जायेगा। जिसमें आकर्षित झूले व देशभर में प्रसिद्ध भिन्न भिन्न उत्पाद लोगों को मिल सकेंगे। साथ ही मेले में मनोरंजन के लिए स्पेशल झूले भी लगाये गए हैं, जो मेले का आकर्षण होंगे। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए मिकी माउस बैलून, राजस्थानी ऊंठ की सवारी, नैनीताल पानी की बोट, ट्रेन, डांसिंग चेयर समेत कई झूले लगेंगे। साथ ही खरीददारी के लिए बनारसी सूट, बंगाल की साड़ी, खुर्जा क्राकरी, खादी के वस्त्र आदि भी मिलेंगे। मेला प्रबंधन ने शहर के लोगों से अधिक अधिक संख्या में पहुंचकर मेले का लुफ्त उठाने की अपील भी की।

भूमि पूजन के दौरान मेला आयोजक, राजेश राणा, संजीव सिंह, खबर पड़ताल के संपादक राजीव चावला, बबलू रामपुरी, गुरुदेव राजेन्द्र कालड़ा, कंचन कुमार वर्मा, के.पी. गंगवार, महेन्द्र आर्या, कमल राणा, सुभाष रस्तोगी, विशाल, रजत शर्मा, पारस सिंह आदि मौजूद रहे।

More From Author

दिल्ली में केंद्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके आवास पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शिष्टाचार भेंट कर किच्छा स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में 100 फीट ऊंची प्रतिमा एवं स्मृति पार्क के निर्माण हेतु केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

भाईचारा एकता मंच की प्रीत विहार मे बैठक संपन्न

पढ़िए…रुद्रपुर समेत पूरे जनपद में होगा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना कैम्प का अयोजन, मिलेगा लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *