खटीमा , जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने मंडी समिति कार्यालय पहुंच कर धान खरीद के सम्बन्ध में मंडी सचिव व धान क्रय एजेंसियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Spread the love

खटीमा , जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने मंडी समिति कार्यालय पहुंच कर धान खरीद के सम्बन्ध में मंडी सचिव व धान क्रय एजेंसियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान हमारे लिए सर्वोपरि है इस लिए ध्यान रखे की निर्धारित मूल्य से कम मूल्य पर किसी भी किसान का धान क्रय न हो। उन्होंने उप जिलाधिकारी व मंडी सचिव से कहा कि कच्चा आढ़तियों व राइस मिलर्स से समन्वय स्थापित कर किसानों का धान समय से क्रय करवाए। इस दौरान राइस मिलर्स के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत अवगत कराया। जिपर जिलाधिकारी ने राइस मिलर्स के पदाधिकारियों से कहा कि समस्या का हर सम्भव समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी रविन्द्र बिस्ट, मंडी सचिव ललित पांडे, वरिष्ठ बिपरण अधिकारी जगदीश कलोनी आदि उपस्थित थे।

More From Author

दिल्ली में केंद्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके आवास पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शिष्टाचार भेंट कर किच्छा स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में 100 फीट ऊंची प्रतिमा एवं स्मृति पार्क के निर्माण हेतु केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

विधायक शिव अरोरा ने विकास कार्य में तेजी लाते हुए राज्य योजना से स्वीकृत आनंदखेड़ा न. 2 से मकरंदपुर को जोड़ने वाले आन्तरिक मार्ग के निर्माण का फीता काटकर कर किया

रूद्रपुर। देश की प्रतिभावान बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में सम्पूर्ण विश्व में भारत का नाम रोशन कर रही हैं