कनकपुर गोपाल नगर श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे – सुब्रत कुमार विश्वास

Spread the love

कनकपुर गोपाल नगर श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे – सुब्रत कुमार विश्वास

किच्छा गोपाल नगर कनकपुर में हर वर्ष की भांति बंगाली समुदाय के लोग दीपावली के अवसर पर काली पूजा का आयोजन करते हैं जिसमें बंगाली समाज के संस्कृति का झलक देखने को मिलता है बंगाली परिधान में महिलाएं पूजा-पाठ और अर्चना करती है। किच्छा विधानसभा कनकपुर में हर वर्ष की भांति बड़े धूमधाम से काली पूजा मनाया जाता है क्षेत्र का सबसे बड़ी श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा का आयोजन कनकपुर में आयोजन किया जाता है । सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया जाता है जिसमें कला डांस गाने और विभिन्न प्रकार के आयोजन जाते है। हर वर्ष की भांति समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास को मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा में शिरकत करते हैं। आस्था के साथ पूजा अर्चना करते हैं। कमेटी के सदस्य द्वारा हर वर्ष सुंदर आयोजन किया जाता है श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा में उपस्थित समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास दलजीत सिंह इंट्रार्क यूनियन अध्यक्ष , वीरेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष, अजय कटिहार किसाननेता, बिट्टू राय , कमल ,विक्की विश्वास,कमल बैरागी, उत्तम विश्वास, डां कार्तिक गाईन, गोपाल हलधर, आनंद मंडल, पंकज मंडल,गौरव गाईन,वरुण हलधर,संजय हालदार, साधन मंडल, विपलव वैध, वसंत मिर्धा, अमल विश्वास,रवि हलधर, मनोरंजन वैध

More From Author

पढ़िए.. पुलिस के एक बड़े अधिकारी की सरकारी गाड़ी की हुई सड़क दुघर्टना में चकनाचूर, शिपाही घायल

विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिट कैम्प में किया सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *