ओमेक्स में स्वागत कार्यक्रम के दौरान बोले , विधायक शिव अरोरा रुद्रपुर क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता

Spread the love

रुद्रपुर।विधानसभा जीत के बाद पहली बार विधायक शिव अरोरा पहुँचे ओमेक्स कालोनी जहां स्थानीय जनता द्वारा किया गया जोरदार स्वागत। विधायक शिव अरोरा ने मंच के माध्यम से जनता के बीच अपने विचारों को रखते हुए कहा विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद लगातार रुद्रपुर विधानसभा में जन आभार कार्यक्रम लगे हैं और आज उसी क्रम में

ओमेक्सवासियो के बीच आने का अवसर प्राप्त हुआ । निश्चित रूप से आप सभी के आशीर्वाद से विधानसभा चुनाव ने इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है यह जीत रुद्रपुर की जनता को समर्पित है और इस विजयश्री के लिये आप सभी का ह्रदय से आभार है । विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर की महान जनता के अपार स्नेह से विधानसभा में रुद्रपुर का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है निश्चित ही रुद्रपुर के चूहमुखी विकास के लिये विधानसभा में आवाज उठाते रहेंगे । विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर को विकास के पथ पर तेजी से आगे लेकर जाना है ओर सभी के सहयोग और सुझावों से रुद्रपुर को उत्तराखंड में सर्वाधिक विकसित क्षेत्र के रूप स्थापित करना है। इस दौरान राजेंद्र तुलस्यान, उपेंद्र चौधरी,योगेश वर्मा,नीरज त्यागी,ललित गोयल, आनंद सिंह नेगी, डा.सीमा अरोड़ा, शारदा पांडे, बरीत सिंह, विशाल खेड़ा,राजकुमार फुटेला, कवलजीत सिंह तलवार, सुरेंद्र घई, सुभाष छाबरा, माही सकलानी, ज्योति पंवार, विनय मिश्रा,श्रीकर सिन्हा, संतोष रिगोडे, प्रीति त्यागी, दिव्या त्यागी,चित्रा राजशेखरन,कंचन वर्मा, सुरेखा रिगोड़े, अश्विनी शर्मा,अवनीश यादव,दुर्गा महापत्रा,उमेश शर्मा,विमल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

More From Author

यहा विदेश भेजने का नाम पर हड़पे 53 लाख जानिए फिर क्या हुआ

रामनगर में ग्रीन फील्ड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा प्ले स्कूल का शुभारंभ किया गया*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *