आईटीआई क्षेत्र में 65 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस के साथ दो अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में।

Spread the love

*आईटीआई क्षेत्र में 65 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस के साथ दो अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में।*

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ऊधमसिंहनगर के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु चेकिंग अवैध तस्करी/ गौकशी रोकथाम व पशुक्ररता अधि0 के अन्तगर्त कार्यवाही हेतु चेकिंग अभियान के दौरान आज दिनांक 12.11.2022 की प्रातः 07.10 बजे चौकी पैगा थाना आईटीआई पुलिस व गौवंश संरक्षण स्कवाडं परिक्षेत्रीय मुख्यालय, किच्छा द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम गुलडिया ढेला नदी के पास कच्चे रास्ते से अभियुक्त अब्दुल वाजिद पुत्र स्व0 अब्दुल रहमान व मोहम्मद आजम पुत्र अब्दुल वाजिद निवासीगण ग्राम गुलडिया थाना आईटीआई जनपद ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 65 किलोग्राम गौवंशीय मांस व मास काटने के औजार तथा ईलैक्टनिक तराजू बरामद किया गया तथा मौके से एक अभियुक्त सुलेमान पुत्र मतलूब निवासी ग्राम गुलड़िया थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर फरार हो गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना हाजा पर बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु. एफआईआर नं0 338/2022 धारा 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम पता -*

 

1- अब्दुल वाजिद पुत्र स्व0 अब्दुल रहमान निवासी ग्राम गुलडिया थाना आईटीआई जनपद ऊधमसिंहनगर उम्र 68 वर्ष ।

2- मोहम्मद आजम पुत्र अब्दुल वाजिद निवासी ग्राम गुलडिया थाना आईटीआई जनपद ऊधमसिंहनगर उम्र 24 वर्ष ।

 

*बरामदा माल का विवरण -*

 

1. 65 किलोग्राम गौवंशीय मांस.

2- मास काटने के उपकरण – 01 इलैक्ट्रानिक तराजू, 01 छुरी, 02 कुल्हाड़ी, 01 लकडी का गुटका ।

 

*मीडिया सेल*

*जनपद उधम सिंह नगर*

More From Author

ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का फीता काटकर और खेल ध्वज फहराकर शुभारम्भ किया।

कुंडा क्षेत्र में 40 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *