रुद्रपुर।विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में अहीर समाज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिया ज्ञापन।
मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रथम पर एक दिवसीय रुद्रपुर प्रवास पर आये प्रदेश मुख्यमंत्री से अहीर समाज ने विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में मुलाकात कर अपनी बरसो बरस से चली आ रही भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन को लेकर ज्ञापन दिया इस दौरान ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को आग्रह किया गया कि अहीर समाज के लोग भारतीय सेना आजादी के बाद से अपनी सेवा दे रहे हैं एव अहीर समाज का के वीर जवानों को अपने वंशनुपात देश हित मे प्रयोग का अवसर नही मिल रहा है। निश्चित ही मुख्यमंत्री द्वारा अहीर समाज के विषय को सुना उनकी अलग से अहीर रेजीमेंट की मांग को सुना और भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा मंत्री के समक्ष अहीर समाज की गम्भीर मांग को रखने के लिये आश्वस्त किया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित ही रूप से अहीर रेजीमेन्ट की मांग जायज है और हमारे आशा है कि जल्द रक्षा मंत्रालय मुख्यमंत्री के माध्यम से इस पर संज्ञान लेगा। इस दौरान पार्षद जितेंद्र यादव, सुनील यादव, राजेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।