। अन्तर्राष्ट्रीय लॉ कान्फ्रेंस में उत्तराखंड से हाईकोर्ट के पूर्व अपर महाधिवक्ता एवं वर्तमान बार कौंसिल आफ इंडिया के कार्यकारी सदस्य डी के शर्मा ने प्रतिभाग कर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया ।बार कौंसिल आॉफ इंडिया के कार्यकारी सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता डी के शर्मा ने मंगलवार शाम को फ़ोन पर बताया कि बार कौंसिल अॉफ इंडिया,बॉर कौंसिल अॉफ इंग्लैंड व बार कौंसिल अॉफ वेल्स के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान भवन नई दिल्ली में दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय लॉ कान्फ्रेंस आयोजित की गई जिसका उद्घाटन भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बतौर मुख्य अतिथि किया,विशिष्ट अतिथि माननीय सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति वाई बी चन्द्रचूड़,गृहमंत्री अमित शाह,क़ानून मंत्री अर्जुन मेघवाल,केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव थे ।इस कान्फ्रेंस में भारतवर्ष,इंग्लैंड,नेपाल,भूटान,श्रीलंका,वर्मा,केनिया व साउथ अफ़्रीका के प्रतिनिधियों,बार कौंसिल अॉफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा,उपाध्यक्ष श्री प्रभाकरन,कार्यकारी चेयरमैन अपूर्व शर्मा,बार कौंसिल अॉफ इंडिया के कार्यकारी सदस्य डी के शर्मा (उत्तराखंड),देश के समस्त हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव तथा बार कौंसिल अॉफ इंडिया के समस्त प्रदेशों से चुने गए सभी सदस्यों के अलावा भविष्य के कुछ अधिवक्ताओं सहित 2500 हस्तियों को आमंत्रित किया गया था ।कान्फ्रेंस में महान वक्ताओं द्वारा कानूनी पहलुओं पर वक्तव्य दिये गये ।