रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कार्बेट ने जसपुर खुर्द स्थित राजकीय प्रथमिक विद्यालयों को इनवर्टर एवं जरूरतमंद की वस्तुएं भेंट की

Spread the love

 

 

काशीपुर। देश के भविष्य पढ़ने वाले बच्चों के प्रति रोटरी की सोच सदैव प्रगतिपरक रही है। रोटरी समय-समय पर विद्यार्थियों की सुविधा हेतु वांछित वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिये प्रयासरत रहता है। इसी क्रम में रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसपुर खुर्द, विकास क्षेत्र, काशीपुर में इनवर्टर प्रदान किया गया। साथ ही दरियॉ आदि जरुरतमंद वस्तुओं का वितरण किया गया क्लब अध्यक्षा डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने विद्यालय के उच्चस्तरीय पढ़ाई के वातावरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अवश्य ही बच्चों को असुविधाओं से बचाना जरुरी है ताकि वे पूर्ण मनोयोग से पठन कर सकें। क्लब के सभी सदस्यों ने बच्चों को निरन्तर आगे बढ़ने हेतु उत्साहित किया। उल्लेखनीय है कि विद्यालय से हर वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करते हैं एवं नवोदय जैसे विद्यालयों में प्रवेश पाने में सफल होते हैं। मुख्य शिक्षिका श्रीमती नमिता पन्त ने विद्यालय की प्रगति एवं बच्चों की उपलब्धियों के विषय में अवगत कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह विश्नोई ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सचिव रो. सुरुचि सक्सेना, कोषाध्यक्ष डॉ. सोनल मेहरोत्रा, डॉ. नरेश मेहरोत्रा, डॉ. बीएस सेठी, सुभाष शर्मा, टीएस सोढ़ी, डॉ. दीप मेहरोत्रा, डॉ. योगराज सिंह आदि सदस्यों के अतिरिक्त विद्यालय से ममता जोशी, अतरकली, जावित्री देवी सहित छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहीं।

More From Author

भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हज़ार के ईनामी को उधमसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *