राखी की शॉपिंग करनी है तो आइए आशीर्वाद बुटीक
20 अगस्त को बुटीक में आर्टिस्ट्री एग्जिबिशन का होगा आयोजन
आशीर्वाद बुटीक में मिलेंगे कपड़े ,हाथ की मिठाई और राखी
रुद्रपुर जी हां हम बिल्कुल सही कह रहे है यदि आपको राखी की शॉपिंग करनी हो तो आप आ जाइए आशीर्वाद बुटीक जहां आपको एक छत के नीचे हाथ की बनी मिठाई , महिलाओं के कपड़ो के नए कलेक्शन , राखी और बहुत कुछ मिलेगा जो सरप्राइज है
अमरदेव कॉलोनी स्थित आशीर्वाद बुटीक द्वारा 20 अगस्त दिन रविवार को आर्टिस्ट्री एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप भाई बहन के त्यौहार राखी की शॉपिंग कर सकते हैं आशीर्वाद बुटीक की एमडी महक गांधी के अनुसार रुद्रपुर शहर की महिलाओं को राखी की शॉपिंग के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े इसके लिए एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा महिलाएं आशीर्वाद बुटीक में आकर एक ही छत के नीचे राखी की शॉपिंग कर सकती है उन्होंने कहा आर्टिस्ट्री एग्जीबिशन में महिलाओं को कपड़ों के नए कलेक्शन के साथ हाथ की बनी मिठाई और ट्रेंडिंग में चल रही राखी का कलेक्शन मिलेगा उन्होंने कहा इस फेस्टिवल सीजन में महिलाओं को सरप्राइस भी देखने को मिलेगा
महक ने कहा इस फेस्टिवल सेल में रीजनेबल रेट में महिलाएं शॉपिंग कर सकती हैं आपको बता दें इस एग्जीबिशन में वसुंधरा दीप न्यूज़ मीडिया पार्टनर की भूमिका में है