कोमी एकता की मिसाल पेश कर मनाए बकरा ईद का त्योहार : इन्तजार हुसैन

Spread the love

जुगनू खान।काशीपुर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष इन्तजार हुसैन ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा ही की मुस्लिम भाई से गुजारिश है की किसी भी सार्वजनिक अथवा प्रतिबंधित स्थानों पर कुर्बानी न करे इससे शहर का माहोल खराब होता है हमे भाई चारे के साथ कोमी एकता की मिसाल कायम करते हुए परदे में अथवा घर में ही कुर्बानी करे प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी बिल्कुल नहीं करे कुर्बानी की वीडियो फोटो सोसल मीडिया पर पोस्ट न करे उन्होंने यह भी कहा की अल्लाह की रजा के लिए मुस्लिम समाज के लोग कुर्बानी का फर्ज अदा करेंगे हमे अपने पड़ोसी का भी एहतराम करना हमारा फर्ज है साथ ही दूसरे धर्म के लोगों की भवनाओं का ख्याल रखते हुए इन्तजार हुसैन ने कुर्बानी का त्योहार मनाने के लिए जोर दिया है दूसरों के लिए अपनी ख्वाहिशात को कुर्बान करना इस त्योहार की पहचान है हजरत इब्राहीम (अ.) की सुन्नतों पर चलते हुए हम मुसलामानों पर कुर्बानी ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाए

कुर्बानी वाजिब है और सफ़ाई आधा ईमान है ऐसा ना हो हम एक वाजिब को पूरा करने में गंदगी फैला दें और अपने आधे ईमान से हाथ धो बैठें

इसलिए जहां हजारों रुपये कुर्बानी पर खर्च कर रहे हैं। वही चंद पैसे सफाई पर भी खर्च करें और खुद भी ख़ास ख्याल रखें किसी भी प्रकार की सामग्री नाली और सड़कों में ना डाले तभी हम स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनेंगे नगर निगम की गाड़ियां हर मोहल्ले में घूमेंगी और सफ़ाई की पूर्ण व्यवस्था रहेगी

More From Author

उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में किया जाएगा वृक्षारोपण :अरविंद पाण्डे

कुंडा थाना पुलिस ने मात्र चौबीस घंटे में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोर को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *