

रूद्रपुर । विधानसभा चुनाव में जीत की कामना को लेकर विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने समर्थकों के साथ आदर्श कालोनी स्थित नीलकण्ठ मंदिर पहुंचकर हनुमान जी का चोला श्रृंगार किया। इस दौरान सभी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और बाबा के चौदह जयकारे लगाकर जीत की कामना की। इस दौरान संजय ठुकराल,विक्की मुंजाल, सर्वेश मनोचा, जगदीश बठला, ललित नारंग,दीपक शर्मा, सचिन खुराना, राहुल सरीन, दीपू मनोचा, राजेश ग्रोवर, रोहित खुराना, सन्नी खुराना, सोनू खुराना,हिमांशु मिड्डा,बॉबी टुटेजा,अजय नारायण आदि समेत कई लोग मौजूद थे।

