भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
रुद्रपुर। शहर के रम्पुरा में रहने वाले भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री व कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र सेन कोली के साथ मारपीट की वीडियो वायरल हो रही है। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता चंद्रसेन कोली अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह रम्पुरा में घुसे तो उनकी बाइक की टक्कर दूसरी बाइक से हो गई। दोनों बाइक सवारों में गाली गलौच होने लगी। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई। वहीं पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया। जानकारी देते हुए कोतवाल विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि भाजपा नेता की पिटाई का मामला सामने आया है। जिसमें संबंधित लोगों पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी है।