शिव अरोरा के नेतृत्व में ट्रांजिष्ट कैम्प भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने निकाली “एकता पदयात्रा” सैकड़ो लोग तिरंगा हाथ में लिये सड़को पर निकले विधायक बोले देश की एकता में सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान कभी भुलाया नही जा सकता

Spread the love

 शिव अरोरा के नेतृत्व में ट्रांजिष्ट कैम्प भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने निकाली “एकता पदयात्रा” सैकड़ो लोग तिरंगा हाथ में लिये सड़को पर निकले
विधायक बोले देश की एकता में सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान कभी भुलाया नही जा सकता

रुद्रपुर। लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई भाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर रुद्रपुर ट्रांजिष्ट कैम्प में फुटबाल मैदान से विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व ने भाजपा कार्यकताओ ने एकता पदयात्रा का आयोजन हुआ, जिसमे बड़ी संख्या ने लोगो ने प्रतिभाग किया ओर हाथों में तिरंगा लहराते हुऐ पैदल ट्रांजिष्ट कैम्प बाजार होते हुऐ सरदार वल्लभभाई पटेल के नारे लगाते पैदल यात्रा के माध्यम से निकले तो वही यात्रा का समापन झील पर हुआ।

इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा देश के प्रथम गृहमंत्री देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जन्म जयंती पर के अवसर पर एकता पदयात्रा का आयोजन हुआ जिसमे सैकड़ो की संख्या में नौजवान महिला सड़को पर पैदल तिरंगा हाथ में लिए कैम्प क्षेत्र से निकले।
विधायक बोले राष्ट्र नेतृत्व में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया जो पूरे देश में इसी प्रकार निकाली जा रही है
सरदार वल्लभभाई पटेल का देश के प्रति अतुल्य योगदान व उनकी राष्ट्र सेवा जो करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा का कार्य करती है, उनकी देश सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता आज हम जिस भारत मैं आजादी की सांस ले रहे हैं उसे भारत को एकता के सूत्र में पिरोने में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

वही भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल भी एकता यात्रा में शामिल हुऐ जिन्होंने बताया पूरे जिले में इसी प्रकार एकता पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है
वही आज रुद्रपुर क्षेत्र में भी भाजपा द्वारा एकता यात्रा का आयोजन किया जिसमे बढ़ चढ़ के लोगो ने हिस्सा लिया।

इस दौरान भाजपा जिला जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, पूर्व जिला महामंत्री भारतभूषण चुघ, प्रति ग्रोवर राजकुमार साह, भाजपा जिला महामंत्री तरुण दत्ता, वेद ठुकराल, मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, मुकेश पाल, पार्षद पवन राणा, एमपी मौर्य, राजेंद्र राठौर, मुकेश रस्तोगी, निमित्त शर्मा, शिव कुमार गंगवार, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, रोशन अरोरा, अनमोल विर्क, डी के गंगवार, विजय तोमर, बिट्टू चौहान, प्रदीप राठौर, रामाधारी गंगवार, सतनाम सिंह, महेंद्र आर्य, शंकर विश्वास, विजय डे, जीतेन्द्र संधू, सुनील यादव, मनोज मदान, विकास सागर, डंपी चोपड़ा, गीता शर्मा, आशा मुंजाल, चंद्रपाल, राधेश शर्मा, मयंक कक्कड़, नरेश प्रजापति, गुन्नू चौधरी, रश्मि रस्तोगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पिथौरागढ़ इकाई का गठन प्रदीप अध्यक्ष विप्लव महासचिव पिथौरागढ़,