राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान।
बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग और नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही।
संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों को चेक कर की गई पूछताछ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कई वाहनों को रोककर चेक किया गया व इस दौरान कई संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की गई।
जिसमें बिना हेलमेट, बिना नं0 प्लेट वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग करने ओवर लोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करने और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 365 वाहनों के चालान किए गए जिसमें 17 वाहन सीज किए गए इसके अलावा 419 व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 42 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया।