दुकानदारों से तहबाज़ारी वसूलने के मामले पर व्यापार मंडल ने किया विरोध प्रदर्शन

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

दुकानदारों से तहबाज़ारी वसूलने के मामले पर व्यापार मंडल ने किया विरोध प्रदर्शन

नगर निगम द्वारा ठेले फड़ वालों से तहबाज़ारी वसूली जाती है मगर पिछले कुछ दिनों से प्रतिष्ठान स्वामियों से भी तहबाज़ारी की जबरन पर्ची काटने का व्यापारियों द्वारा आरोप लगाया गया है, जबकि पूर्व में प्रतिष्ठान स्वामियों से तहबाज़ारी कभी भी नहीं वसूली गई है
आज रुद्रपुर की सब्जी मंडी व ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से व्यापारियों द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि नगर निगम और तहबाज़ारी के ठेकेदारों द्वारा जबरन 23 रुपए 60 पैसे की पर्ची काटी जा रही है जिसका आज व्यापार मंडल ने ट्रांजिट कैम्प में पहुंचकर चामुंडा मंदिर के पास व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि पूर्व में कभी भी प्रतिष्ठान स्वामियों से तहबाज़ारी शुल्क नहीं वसूला गया है जबकि अब व्यापारियों द्वारा व्यापार मंडल को लगातार शिकायत आ रही है कि निगम द्वारा तहबाज़ारी जबरदस्ती वसूली जा रही है, जबकि तहबाज़ारी फड़ व ठेले वालो से ही वसूली जाती है, निगम द्वारा प्रतिष्ठान के स्वामियों से जो जबरदस्ती पर्ची काटी जा रही है वह अवैध वसूली है जिसका व्यापार मंडल सख्त विरोध करता है।
व्यापारियों ने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर नगर आयुक्त से बातचीत की जाएगी अगर कोई समाधान नहीं हुआ तो व्यापार मंडल आंदोलन करेगा।
इस मौके पर संजय जुनेजा, ट्रांजिट कैम्प व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजीव गुप्ता, मनोज छाबड़ा,संदीप राव, मनोज गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, विकास बंसल, कमल सोनकर, चेतन राठौड़, मेहंदी, रंजीत, दीपू, मुकेश, सोनू सक्सेना सहित अनेको व्यापारी मौजूद थे

More From Author

शक्ति पीठाधीश्वरी मां हंसेश्वरी भारती जी महाराज की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब

पत्रकारो की बजाय भाजपा पर हमले करे कांग्रेस : विशाल चौधरी प्रदेश मे पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार : विशाल चौधरी