राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
दुकानदारों से तहबाज़ारी वसूलने के मामले पर व्यापार मंडल ने किया विरोध प्रदर्शन
नगर निगम द्वारा ठेले फड़ वालों से तहबाज़ारी वसूली जाती है मगर पिछले कुछ दिनों से प्रतिष्ठान स्वामियों से भी तहबाज़ारी की जबरन पर्ची काटने का व्यापारियों द्वारा आरोप लगाया गया है, जबकि पूर्व में प्रतिष्ठान स्वामियों से तहबाज़ारी कभी भी नहीं वसूली गई है
आज रुद्रपुर की सब्जी मंडी व ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से व्यापारियों द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि नगर निगम और तहबाज़ारी के ठेकेदारों द्वारा जबरन 23 रुपए 60 पैसे की पर्ची काटी जा रही है जिसका आज व्यापार मंडल ने ट्रांजिट कैम्प में पहुंचकर चामुंडा मंदिर के पास व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि पूर्व में कभी भी प्रतिष्ठान स्वामियों से तहबाज़ारी शुल्क नहीं वसूला गया है जबकि अब व्यापारियों द्वारा व्यापार मंडल को लगातार शिकायत आ रही है कि निगम द्वारा तहबाज़ारी जबरदस्ती वसूली जा रही है, जबकि तहबाज़ारी फड़ व ठेले वालो से ही वसूली जाती है, निगम द्वारा प्रतिष्ठान के स्वामियों से जो जबरदस्ती पर्ची काटी जा रही है वह अवैध वसूली है जिसका व्यापार मंडल सख्त विरोध करता है।
व्यापारियों ने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर नगर आयुक्त से बातचीत की जाएगी अगर कोई समाधान नहीं हुआ तो व्यापार मंडल आंदोलन करेगा।
इस मौके पर संजय जुनेजा, ट्रांजिट कैम्प व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजीव गुप्ता, मनोज छाबड़ा,संदीप राव, मनोज गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, विकास बंसल, कमल सोनकर, चेतन राठौड़, मेहंदी, रंजीत, दीपू, मुकेश, सोनू सक्सेना सहित अनेको व्यापारी मौजूद थे