बाटा कॉलोनी और केसरी विहार के हजारों लोगों को मिलेगी जलभराव से मुक्ति  महापौर ने दिये नाला निर्माण के लिए सर्वे करने के निर्देश

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

बाटा कॉलोनी और केसरी विहार के हजारों लोगों को मिलेगी जलभराव से मुक्ति
महापौर ने दिये नाला निर्माण के लिए सर्वे करने के निर्देश

रुद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने पुरानी और जटिल समस्याओं के समाधान की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। वार्ड संख्या 16 के अंतर्गत आने वाली बाटा कॉलोनी और केसरी विहार के निवासियों को पिछले कई वर्षों से झेलनी पड़ रही जलभराव की समस्या का जल्द ही समाधान होगा। महापौर ने इस समस्या को प्राथमिकता पर लेते हुए नाला निर्माण के लिए तत्काल सर्वे और स्टीमेट तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं।

रविवार को महापौर विकास शर्मा के कैंप कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान पार्षद प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में दोनों कॉलोनियों का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा जिसमें अधिकांश महिलाएं थी। स्थानीय निवासियों ने महापौर को बताया कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण हल्की बारिश में भी भारी जलभराव हो जाता है, और कालोनीवासियों का जीवन नारकीय हो जाता है। घरों के गंदे पानी की निकासी न होने से बीमारियां फैलने का भी डर बना रहता है।

महापौर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके से ही तहसीलदार दिनेश कुटौला को दूरभाष पर स्पष्ट निर्देश दिए कि सोमवार को ही प्रभावित क्षेत्र का सर्वे किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नाला निर्माण के लिए जल्द से जल्द स्टीमेट तैयार कर फाइल प्रस्तुत की जाए ताकि बजट स्वीकृत कर निर्माण कार्य शुरू कराया जा सके।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। बाटा कॉलोनी और केसरी विहार में जलभराव की समस्या गंभीर है और इसका स्थायी समाधान नाला निर्माण ही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सर्वे और स्टीमेट बनाने के निर्देश दे दिये गये हैं जल्द यहां निर्माण कार्य शुरू होगा ताकि हजारों लोगों को इस नारकीय स्थिति से निजात मिल सके।

महापौर के इस त्वरित निर्णय और घोषणा के बाद पार्षद प्रमोद शर्मा सहित कॉलोनी वासियों ने खुशी जताई और महापौर का आभार व्यक्त किया। पार्षद प्रमोद शर्मा ने कहा कि वर्षों पुरानी इस मांग पर महापौर ने जिस तत्परता से संज्ञान लिया है, उससे क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह है।

More From Author

विधायक शिव अरोरा की नये साल पर रुद्रपुरवासियो क़ो बड़ी सौगात, जनवरी माह में लगेगा टेंडर! मोदी मैदान में होगा स्टेडियम निर्माण रुद्रपुर के युवाओं का सपना हुआ सकार मोदी मैदान में खेल का बनेगा स्टेडियम

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस महिला कांग्रेस ने नैनीताल में किया प्रदर्शन

रुद्रपुर। सिखों के दसवें गुरु, दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बिन्दुखेड़ा स्थित गुरुद्वारा साहिब में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।