रुद्रपुर।वर्षो से चलता आ रहा प्राचीन अटारिया मेला पिछले वर्ष कोरोना का कहर होने के कारण नहीं लग पाया था ,लेकिन इस बार मेला लगने जा रहा है आपको बता दे मंदिर समिति से प्राप्त सूचना में बताया गया हैं जो पोस्ट प्राप्त है जिसमे 9 अप्रैल दिन शनिवार से प्रारंभ हो रहा है शनिवार को माता अटारिया का डोला प्रारंभ होकर जगतपुरा अटारिया मंदिर में विराजमान कराकर मेला शुरू होगा। और इस बार अटारिया मेला 20 दिन चलेगा 9 अप्रैल को शुरू होगा और 29 अप्रैल शुक्रवार को मेले का समापन होगा ।
![](https://nationalnewsnetwork.in/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220403-WA0041.jpg)