चोर गिरोह का पर्दाफाश, 50 ग्राम सोने के साथ मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

बीती 21 जून को अजय कुमार पाठक पुत्र सूर्य कान्त पाठक निवासी ओशिस सिटी फेस -2 गंगापुर रोड थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिह नगर ने ट्रांजिट कैम्प थाने में तहरीर देकर सूचना दर्ज कराई थी कि 18 जून से 21 जून के मध्य अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर का ताला तोडकर सोने चांदी के आभूषण व 15000 रुपये की नकदी चोरी कर ली गई थी, जिसपर थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था। वादी वी0 मतियालागन पुत्र वेल्लासमय निवासी कौशल्या इन्कलेब गंगापुर रोड थाना ट्राजिट कैम्प की तहरीरी सूचना पर 18 जुलाई से 19 जुलाई के मध्य अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर से लगभग 30 ग्राम सोना, 1 चैन, 1 जोड़ी टाप्स व नकद एक लाख रुपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना ट्राजिट कैम्प में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार घटनाओं के खुलासे हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा 25 जुलाई को घटना का अनारवण करते हुये प्रकाश मे आये 04 अभियुक्त गण मे से 03 अभियुक्त गण 1. ब्रिजेश सक्सैना 2. सुमित 3. रवि को गिरफ्तार कर मुकदमे में धारा 457/411/34 आईपीसी की बढोत्तरी कर जेल भेजा जा चूका है तथा एक अभियुक्त राजीव गंगवार पुत्र भौलाराम गंगवार निवासी केशवपुरम बहेडी जिला बरेली फरार चल रहा था। जिसकी सुरागरसी पतारसी जारी थी जिसके फलस्वरुप दिनांक गत दिवस मुखबिर की सूचना पर शाहगढ चौराहा बहेडी से अभियुक्त राजीव गंगवार पुत्र भौलाराम गंगवार निवासी मोहल्ला केशवपुरम थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष के कब्जे से एक चमकीला सुनहरा तथा क्रीम रंग का छोटा थेले के अन्दर एक अदद मंगलसूत्र पीली धातु, एक अदद पीली धातु  का 50 ग्राम का टुकडा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया कि एक सोने का हार, 2 जोड़ी कान के झुमके, 2 सोने की चेन, 2 सोने की अंगुठी, 1 सोने का मंगलसूत्र का पेंडल, 1 सोने का मंगलसूत्र, 1 जोड़ी कान के टाप्स आदि सामान लेकर मेरे पास सुमित व ब्रिजेश आये थे, जिसमे से मैने एक अंगूठी तथा एक पेंडल, 01 मंगलसूत्र को छोडकर बाकी सभी सामान को गला दिया था तथा उसके लगभग एक महीने बाद सुमित, ब्रिजेश दोनो फिर मेरे पास एक सोने की अंगूठी व एक जोडी कान के टाप्स लाये थे। जिनको मैने किसी को सही दामों मे राह चलते बेच दिया था मै ओर मेरा भाई रवि हम दोनो ने उस सोने को बेच कर जो पैसा मिला था उस मे से कुछ पैसो को लेकर रवि 25 जुलाई को ब्रिजेश, सुमित को देने आ रहा था। जिनको आप लोगों ने पकड़ लिया था। जो पीली धातु का टुकडा व पीली धातु का मंगलसूत्र मुझसे बरामद हुआ है वो मुझे पूर्व मे ब्रिजेश व सुमित ने जो सोना दिया था उसको गला कर मैने अपने पास रखा था। फिलहाल अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास है।

 

More From Author

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वन उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून राजकुमार नेगी (DIG/Addl-CEO Operation USDM) ने शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण कर आपदा के विविध पक्ष व गतिमान क्रियाकलापों की समीक्षा

पढ़िए..SSP ने कई दरोगाओं के किए तबादले,कमलेश भट्ट एसओजी से हटाए गए मिली इस थाना की कमान

उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षक आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी ने विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *