राजीव गौड़ रुद्रपुर। जनपद उधम सिंह नगर में पुलिस एक्टिव है बता दे अपराध पर अंकुश लगाने पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान तेज कर रखा है ।
आपको बता दे की बीते रविवार को थाना आईटीआई क्षेत्र में बहला पुल पर हुई योगेन्द्र उर्फ मोनू चौधरी पुत्र वीर सिह निवासी हेमपुर इस्माईल थाना आईटीआई ऊधमसिंहनगर की हत्या की घटना के सम्बन्ध में थाना आईटीआई में एफआईआर न0-211/22 धारा 302/120 बी आईपीसी पंजीकृत किया गया था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेशानुसार तत्काल टीम गठित की गई जिसमें घटना में संलिप्त अभियुक्त मनीष सैनी पुत्र मोहन सिह निवासी हेमपुर इस्माईल थाना आईटीआई ऊधमसिंहनगर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त हरनेक सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी हेमपुर इस्माईल थाना आईटीआई इस मामले में फरार चल रहा था जिसे कल सोमवार को रोडवेज बस स्टेशन काशीपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा हत्या की घटना में प्रयुक्त एक अदद डण्डा बरामद करवाया गया है। तथा एक अन्य अभियुक्त अर्जुन सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी उदयावाला रोशनपुर मुरादाबाद उ०प्र० की तलाश जारी है।
गिरफातार अभियुक्त – हरनेक सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी हेमपुर इस्माईल थाना आईटीआई ऊधमसिंहनगर उम्र 22 वर्ष बरामदगी – एक अदद डण्डा