रम्पुरा में बहेगी श्रीमद् भागवत कथा की अमृतधाराः महापौर  9 जनवरी को कलश यात्रा के साथ होगा शुभारम्भ

Spread the love

राजीव कुमार गौ

 

रम्पुरा में बहेगी श्रीमद् भागवत कथा की अमृतधाराः महापौर
9 जनवरी को कलश यात्रा के साथ होगा शुभारम्भ

रूद्रपुर। रम्पुरा स्थित दुर्गा मंदिर में भव्य श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 9 जनवरी से 15 जनवरी तक किया जा रह है। कथा के शुभारम्भ से पूर्व भव्य कलशयात्रा निकाली जायेगी।

महापौर विकास शर्मा ने कार्यक्रम को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि रम्पुरा में सोनिया होटल के पास स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित होने जा रही कथा को लेकर रम्पुरावासियों में भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि कथा 9 जनवरी से 15 जनवरी तक रोजाना दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। कलश यात्रा से पूर्व 9 जनवरी को प्रतः 11 बजे भव्य कलश या भी निकाली जायेगी। कलश यात्रा में वे स्वयं भी मौजूद रहेंगे। एक सप्ताह तक चलने वाली कथा का 16 जनवरी को प्रातः हवन और दोपहर को भंडारे के साथ समापन होगा। इस दिन सुंदर काण्ड पाठ भी किया जायेगा।

महापौर ने कहा कि सर्व जन कल्याण के लिए यह आयोजन ओमपाल कोली, दर्शन कोली, वीरू कोली, बाबू कोली, ओमप्रकाश कोली सहित अन्य भक्तों द्वारा सभी के सहयोग से किया जा रहा है। इसमें खुद भी वह हरसंभव अपना योगदान देंगे, कथा के आयोजन में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जायेगी। महापौर ने क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमियों से इस धार्मिक अनुष्ठान में अधिक से अधिक भागीदारी करने का आहवान भी किया

महापौर ने कहा कि ऐसे आयोजन लोगों को धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। ऐसे आयोजनों में नगर निगम पूरा सहयोग देगा। उन्होंने कह कि शहर में धार्मिक स्थलों के विकास के लिए नगर निगम हरसंभव प्रयास कर रहा है। कई मंदिरों का सौंदर्यीकरण करने की नगर निगम ने योजना तैयार की है। आने वाले दिनों में शहर को एक दिव्य धार्मिक स्वरूप प्रदान किया जायेगा।

पत्रकार वार्ता में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री धीरेन्द्र मिश्रा, ओमपाल कोली, पारस चुघ, विजय तोमर आदि भी मौजूद थे।

More From Author

भाजपा द्वारा कांग्रेस का बार-बार पुतला फूंका जाना औचित्यहीन…पूजा सिंह

काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई चार बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की है।